7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Whatsapp Group से फटाफट मिलेगी चोरी, किडनैपिंग, दुर्घटना की जानकारी

पुलिस सोशल मीडिया से जिले के सभी गांवों तक पहुंच बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हर गांव का वॉटसऐप ग्रुप बनाया जाएगा। इससे चोरी के आरोपियों, गुमशुदा व्यक्तियों, अज्ञात मृतकों की शिनाख्त, सहित अन्य जानकारी ग्रामीणों के मदद से मिल पाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Whatsapp

सांकेतिक तस्वीर

Whatsapp Group : मध्यप्रदेश के देवास जिले में हाइटेक पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है। अब पुलिस सोशल मीडिया से जिले के सभी गांवों तक पहुंच बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हर गांव का वॉटसऐप ग्रुप बनाया जाएगा। थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे और नागरिकों को ग्रुप में जोड़ेगेँ नागरिकों के अलावा संबंधित थाने के पुलिसकर्मी भी इन ग्रुपों से जुड़ेगे। पुलिस इस ग्रुप में साइबर, जागरूकता, यातायात सहित अन्य गतिविधियों व अभियानों की जानकारी देगी।

ये भी पढें - झूला बना मौत का फंदा, मासूम की गई जान, छिन गया मां का इकलौता सहारा

पुलिस को अपराधों के संबंध में भी इन ग्रुपों से मदद मिल सकेगी। चोरी के आरोपियों, गुमशुदा व्यक्तियों, अज्ञात मृतकों की शिनाख्त, सहित अन्य जानकारी ग्रामीणों के मदद से मिल पाएंगी। ऐसे में पुलिस तत्काल प्रकरणों में कार्रवाई कर सकेगी।

एक प्रभारी किया जाएगा नियुक्त

जिले के थाना क्षेत्रों के हर गांव का वॉटसऐप ग्रुप बनाने के साथ ही हर थाने पर एक प्रभारी अधिकारी तैनात किया जाएगा। संबंधित अधिकारी इस ग्रुप की मॉनीटरिंग करेगा। जागरूकता संबंधी जानकारी देने के साथ ही अपराधों की जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देंगे। जिला स्तर से भी इन ग्रुपों की निगरानी कर प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जाएगी।

15 फरवरी तक का समय