scriptleave applications are coming to avoid duty in elections number of applications increased officer strictly told no excuse | चुनाव ड्यूटी से बचने नहीं चला बहाना, फ्रैक्चर रिपोर्ट देख अफसरों ने चैक कर लिए दोनों पैर... | Patrika News

चुनाव ड्यूटी से बचने नहीं चला बहाना, फ्रैक्चर रिपोर्ट देख अफसरों ने चैक कर लिए दोनों पैर...

locationदेवासPublished: Oct 17, 2023 02:05:03 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Assembly Election 2023: चुनाव कार्य से बचने की जुगत... जिला पंचायत में भौतिक सत्यापन कर रहे अधिकारी...

mp_assembly_election_duty_par_nahin_jana_chahte_karmchari.jpg

MP Assembly Election 2023: साहब..मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया है, चल नहीं सकता हूं। सर..मैं देर तक खड़े और बैठ भी नहीं सकता हूं। मेरी ड्यूटी निरस्त कर दी जाए। ये बात जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को आए शिक्षकों ने कही। कई दिव्यांगों के प्रमाण पत्र देखकर उन्हें छूट दी जा रही है। इसके अलावा कई ऐसे भी आ रहे है जिन्हें फ्रैक्चर हुआ था, वे भी डयूटी नहीं करना चाह रहे हैं। जिपं में तीन अधिकारियों का दल दस्तावेज देखने के अलावा अक्षमताएं भी चेक कर रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.