scriptनाले में बन रही कच्ची शराब हजारों लीटर लहान और कच्ची शराब जब्त | liquor in thousands of liters of small and raw liquor seized | Patrika News

नाले में बन रही कच्ची शराब हजारों लीटर लहान और कच्ची शराब जब्त

locationदेवासPublished: Apr 15, 2019 12:35:48 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

महुआ लहान की कीमत करीब दो लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही

dewas

dewas

चापड़ा .
लोकसभा आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । देवास पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ,एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉक्टर नीरज चौरसिया ,बागली एसडीओपी एसएल सिसौदिया के मार्गदर्शन में रविवार सुबह चापडा समीप नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम बामनखेड़ी के पास नाले में बन रही हाथ भट्टी कच्ची शराब के अडडे पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर कच्ची शराब की अवैध भट्टियां चल रही थी। जिसमें शराब बनाई जा रही थी अडडे से 25 हजार लीटर महुआ लहान सहित 175 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत करीब 20 हजार हैं जो जब्त की गई। महुआ लहान की कीमत करीब दो लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया।
पुलिस ने धर्मेंद्र पिता भंवर सिंह राजपूत ,हरि सिंह पिता शिवनाथ, कुलदीप पिता भंवर सिंह निवासी बामनखेड़ी, नानक्या पिता छगन भील, बाल सिंह पिता दूर सिंह, राजेश पिता दगड़ निवासी मातमोर को गिरफ्तार कर अपराध 34 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की इस कार्रवाई में बागली थाना प्रभारी अमित सोनी कमलापुर चौकी प्रभारी लोकेश कुशवाहा ,चापड़ा चौकी प्रभारी महेश खर्ते ,उप निरीक्षक प्रवीणा दंडोतिया ,उप निरीक्षक मोना राय, एएसआई देवीसिंह निनामा, विलियम खालको ,प्रधान आरक्षक मान सिंह झाला, विजया सर्पों , आरक्षक धर्मेंद्र,यशवंत, देवेंद्र, आशीष ,बबलू ,सुधीर का विशेष सहयोग रहा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो