scriptगर्मी की चुभन भी नहीं डिगा सकी मतदाताओं का मन…तापमान पहुंचा 40 पार तो मतदान पहुंचा 80 प्रतिशत के करीब… | loksabha election | Patrika News

गर्मी की चुभन भी नहीं डिगा सकी मतदाताओं का मन…तापमान पहुंचा 40 पार तो मतदान पहुंचा 80 प्रतिशत के करीब…

locationदेवासPublished: May 20, 2019 11:39:10 am

Submitted by:

Amit S mandloi

–देवास जिले में हुआ कुल 72.70 प्रतिशत मतदान, सबसे कम देवास में 73.65 प्रश तो सर्वाधिक बागली में 82.43 प्रश

dewas

dewas

देवास. दो महीनों से अधिक समय तक चली जद्दोजहद के बाद रविवार को मतदान की घड़ी आ गई। प्रशासन मतदाता जागरुकता में जुटा रहा तो राजनीतिक दल जनसंपर्क और प्रचार में। मतदाताओं ने सबकी सुनी, सबकी ओर देखा और रविवार को मतदान केंद्र पहुंचकर अपना निर्णय ईवीएम में सुरक्षित रख दिया। अब 23 मई को पता चलेगा कि मतदाताओं के मन में क्या था। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिखा। सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंच गए।
इस बार हुए मतदान ने पिछले चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रत्याशियों ने मतदान के बाद मतदाताओं का आभार माना। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने इंदौर तो कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह टिपानिया ने लुनियाखेड़ी में वोट डाला। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया। इस बार जिले का कुल मतदान प्रतिशत 72.70९ प्रतिशत रहा, जबकि 2014 के चुनाव में संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 70.74 (लगभग) रहा था। इस लिहाज से पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ। 23 मई को परिणाम आएगा।
दरअसल रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। सुबह ठंडे समय में लोग घरों से निकले और मतदान केंद्र पहुंचे। 12 बजे तक मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ रही। पुरुषों ने जहां 9 बजे के पहले तक वोट डाला तो महिलाएं 9 बजे बाद घर का काम निपटाकर मतदान केंद्र पहुंची। सभी में उत्साह देखा गया। अपना सांसद चुनने के लिए लोग उत्साहित थे। इधर दोपहर में 12 से 4 के बीच मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे। शाम को अंतिम दो घंटों में मतदान की गति तेज हुई। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी आई। एक-दो जगहों पर मतदान दल के अधिकारियों की सुस्ती की शिकायत हुई, जिनके कारण मतदान धीमा हो रहा था। शिकायत के बाद अधिकारी बदले गए। बागली में ईवीएम में स्याही लगाने की शिकायत हुई।
शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह

शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण अंचलों में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह था। युवा से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं-पुरुष हर कोई वोट डालने में रूचि दिखा रहा था। शहर से लगे मेंढकी, चंदाना में मतदान केंद्र पर भारी भीड़ उमड़ी। शहर के भी कुछ मतदान केंद्र ऐसे रहे जहां कतार लगी रही। मुखर्जी नगर स्थित कुमकुम गार्डन के आदर्श मतदान केंद्र में कतार लगी रही। हालांकि कई जगह ऐसा हुआ कि एक ही स्थान पर दो मतदान केंद्र थे और एक में कतार लगी थी जबकि दूसरे में गिनती के लोग थे। शहर के खारीबावड़ी, मोमनटोला, पठानकुआं, रसूलपुर, नौसराबाद जैसे इलाकों में भी मतदान केंद्रों पर भीड़ रही । इसी तरह केपी कॉलेज, राधाबाई स्कूल, आवासीय विद्यालय में कतार लगी। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने उत्साह से मतदान किया। दिव्यांगजन भी आगे रहे और मतदान के लिए पहुंचे।
कहीं ईवीएम खराब तो कहीं अधिकारी सुस्त

मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर किए गए दावे सही साबित नहीं हो सके। प्रशासन ने तैयारियों के नाम पर वादे खूब किए लेकिन मतदान के दिन पोल खुल गई। आदर्श मतदान केद्र राजोदा में ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित हुआ। भौंरासा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट का तालमेल गड़बड़ा गया। ईवीएम में वोट डालने के बाद बीप की आवाज नहीं आ रही थी, जिस कारण मतदाताओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और बाहर खड़े लोग गर्मी में परेशान हुए। दत्तोतर के मतदान केंद्र में जिस अधिकारी ड्यूटी थी उनकी सुस्त कार्यशैली के कारण मतदान धीमा था इसके चलते कलेक्टर से शिकायत कर उनको बदलने की मांग की गई। बागली के मगरादेह क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर रखी ईवीएम में भाजपा प्रत्याशी के नाम के ऊपर स्याही लगी हुई थी। इसकी शिकायत की गई। स्याही हटाकर मतदान आरंभ करवाया। मशीन भी चेक करवाई। शहर के कई मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पानी की समस्या थी। कई केंद्रों पर पानी के जार तक पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंचाए गए। ढांचा भवन के मतदान केंद्र पर थोड़ी उलझन हुई और भाजपा कांग्रेस के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने व्यवस्था संभाली।
प्रत्याशी घूमते रहे लोकसभा क्षेत्र में

मतदान को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट भी कई केंद्रों पर नदारद रहे। सुबह के समय तक टेबलें नहीं लगी थी। बाद में टेबलें लगी और एजेंट नजर आए। हालांकि कुछ इलाके फिर भी छूट गए। मतदान के दौरान भी भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र में घूमते रहे। संगठन के पदाधिकारी अपने बूथ की व्यवस्था संभालने के बाद दूसरे बूथ की व्यवस्था देखते रहे।
डीआईजी ने किया निरीक्षण

मतदान की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम भ्रमण करती रही। दोपहर में डीआईजी अनिल शर्मा देवास पहुंचे। सीएसपी अनिल सिंह राठौर व टीम के साथ उन्होंने जीडीसी, केपी कॉलेज सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया। सोनकच्छ भी पहुंचे। कलेक्टर-एसपी समेत पुलिस फोर्स निरीक्षण करता रहा। कुछ मतदान केंद्रों पर पुलिसकॢमयों की मनमानी की शिकायत आई।
कहीं सन्नाटा तो उसी समय पास वाले केंद्र पर लंबी कतारें

जिन स्थानों पर दो से लेकर पांच तक मतदान केंद्र एक साथ थे वहां पर कई जगह ऐसी स्थिति बनी कि किसी केंद्र पर तो सन्नाटा था लेकिन पास वाले में लंबी कतारें महिला-पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लगी थी। मतदान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार संबंधित केंद्र पर मतदाताओं की कुल संख्या में अंतर होने के कारण ऐसा हुआ। जिस केंद्र पर मतदाता अधिक हैं वहां कतार अधिक लगी।
बार-बार छोड़ी सवारियां, रुपए लेते-देते भी नजर नहीं आए

लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित नई बिल्डिंग स्कूल में मतदान केंद्र 266, 267, 268, 269 थे। यहां दो से तीन ऑटो बार-बार आना कर रहे थे और मतदाताओं को साथ ला रहे थे। इनमें एक ई-रिक्शा भी शामिल था। सुबह 10-11 बजे के बीच कई चक्कर लगे, एक बार भी किराया लेते चालक नजर नहीं आया। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार किसी के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए नि:शुल्क वाहन चलवाए गए।
समयवार मतदान का प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक की स्थिति
देवास 13.57
सोनकच्छ 14.9
बागली 15.84
हाटपीपल्या 14.74
कुल 13.74 प्रतिशत- पुरुष 14.96, महिला 12.72


सुबह 11 बजे तक की स्थिति

देवास 24.49
सोनकच्छ 35.87
बागली 32.73
हाटपीपल्या 33.75
कुल 32.46 प्रतिशत- पुरुष 34.52 महिला 30.65
दोपहर 1 बजे तक की स्थिति

देवास 43.31
सोनकच्छ 49.06
बागली 43.47
हाटपीपल्या 49.93
कुल 46.44 प्रतिशत- पुरुष 48.35, महिला 44.45

दोपहर 3 बजे तक की स्थिति

देवास 54.75
सोनकच्छ 66.82
बागली 64.08
हाटपीपल्या 63.63

कुल 62.07 प्रतिशत- पुरुष 63.96, महिला 60.06
शाम 5 बजे तक की स्थिति
देवास 63.79
सोनकच्छ 77.17
बागली 76.10
हाटपीपल्या 72.91

कुल 72.49 प्रतिशत- पुरुष 74.68, महिला 70.22

मतदान का फाइनल प्रतिशत
देवास 73.65

सोनकच्छ 82.15

बागली 82.46

हाटपीपल्या 81.70

कुल-79.70 प्रतिशत- पुरुष: 82.70, महिला 73.69
2014 में हुए मतदान की स्थिति

देवास 68.21

सोनकच्छ 73.64

हाटपीपल्या 61.25

शाजापुर 69

शुजालपुर 69.30

कालापीपल 68.73

आगर 71.22

आष्टा 72.16

कुल 70.64 प्रतिशत
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
व्हीलचेयर से पहुंचे बुजुर्ग

युवाओं में जहां मतदान को लेकर खासा उत्साह रहा तो बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। शरीर से अस्वस्थ होते हुए भी वे अपने परिजन के साथ वोट देने पहुंचे। व्हीलचेयर पर उन्हें ले जाया गया। कई मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाले नव मतदाताओं का सम्मान किया गया। मतदाताओं ने भी राष्ट्रहित में वोट करने की बात कही।

ट्रेंडिंग वीडियो