script

Loksabha Election 2019 : शादी की रस्मों के बीच वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

locationदेवासPublished: May 13, 2019 02:23:03 pm

हर बूथ पर लगी लंबी कतारें, तेज गर्मी के बीच लोगों में दिखा मतदान के लिए उत्साह

dulha

Loksabha Election 2019 : शादी की रस्मों के बीच वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

देवास/खातेगांव. विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जमकर मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। तेज गर्मी व थपेड़ों के बीच लोगों में मतदान के लिए उत्साह देखा गया। सुबह व दोपहर के बाद मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। दोपहर के समय मतदान कुछ धीमा रहा लेकिन दोपहर बाद फिर इसमें तेजी आ गई। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
शादी की रस्मों के बीच दूल्हा व दुल्हन ने भी किया मतदान

लोकतंत्र को सशक्त करने तथा देश हित का ध्यान में रखते हुए 12 मई को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लोकसेवा केंद्र भवन में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में शादी की रस्मों के बीच समय निकाल कर दूल्हा व दुल्हन मतदान करने पहुंचे। दुल्हन टीना व दूल्हा आशीष वर्मा भाई-बहन है। दोनों का विवाह 15 मई को प्रस्तावित है तथा इस बीच शादी की रस्में जारी हैं। दोनों भाई-बहनों ने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
नाराज ग्रामीण मान गए, किया मतदान

लोकसभा क्षेत्र कन्नौद के गांव दावतपुरा के ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व शनिवार रात को मतदान बहिष्कार का निर्णय लेते हुए गांव में बैनर टांग दिया था। ग्रामीणों ने चुनाव आयोग अधिकारी के नाम एक पत्र जारी कर वोट नहीं देने की सूचना भी दी। ग्रामीण रोड व नहर के नहीं होने से नाराज थे। ग्रामीणों के अनुसार कई बार शासन व प्रशासन को रोड के संबंध में तथा सुकलिया ठिकरिया बांध से हमारे ग्राम के पास से अन्यंत्र गांव में नहर जा चुकी है, लेकिन ग्राम दावतपुरा नहर से वंचित है। ऐसा क्या कारण है कि नहर हमारे यहां नहीं आ रही है। गांव वालोंं को मतदान के लिए मनाने के लिए खातेगांव एसडीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे व ग्रामीणों से चर्चा की। अधिकारियों की चर्चा के बाद ग्रामीण मान गए व जाकर मतदान किया।
विशिष्टकर्मियों ने बखूबी संभाली जिम्मेदारी

dewas
जिला प्रशासन द्वारा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में सन्नौद मतदान केंद्र को अनन्य मतदान केंद्र बनाया गया, जहां सभी मतदानकर्मी दिव्यांग नियुक्त किए गए। अनन्य मतदान केंद्र सभी विशिष्ट कर्मियों ने विशेष उत्साह व रूचि के साथ मतदान कराने संबंधी सभी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। विशिष्ट मतदान कर्मियों ने मतदान से पहले सभी मतदाताओं से बूथ पर आकर मतदान की अपील की थी। यहां पीठासीन अधिकारी का दायित्व रमेश कुमार सोनी ने संभाला। मतदान अधिकारी के रूप में धीरज सिंह सेंधव, कुंदन कुमार जाटवा तथा धर्मेंद्रसिंह सेंधव ने सहयोग किया। यहां बीएलओ ममता कंगाली भी दिव्यांग है।
प्रथम बार मतदान करने वालों में दिखा उत्साह

लोकतंत्र के महात्यौहार में रविवार 12 मई को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में कराए गए मतदान में प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही युवक-युवतियां अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा कतारों में लगकर मतदान किया। प्रथम बार मतदान करने वाले कन्नौद निवासी शाहबाज शेख ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र 44 पर जाकर मतदान किया। इसी तरह का उत्साह दो बहनों ममता पवार व माया पवार में देखने को मिला, जिन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने मतदान केंद्र 44 पर ही मतदान किया।
गर्भवती व धात्री महिलाओं ने निभाया अपना कर्तव्य

pregnant
विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में गर्भवती व धात्री महिलाओं ने भी 12 मई को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर सजग मतदाता होने का परिचय दिया। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 150 तिकवाड़ा पर गर्भवती व धात्री महिलाओं उमा पति भूपेंद्र तथा दीक्षा पति कपिल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कन्नौद में सुबह व शाम को अधिक रही वोटिंग

कन्नौद. रविवार को विदिशा लोकसभा के विधानसभा खातेगांव क्षेत्र के चुनाव संपन्न हुए। खातेगांव विधासभा क्षेत्र में 28 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे। भीषण गर्मी के कारण दोपहर में मतदाताओं की भीड़ कम दिखाई दी, लेकिन सुबह व शाम 4 बजे के बाद मतदाता अधिक दिखाई दिए। समीप ग्राम गादिया में एक दूल्हा मतदान करने पहुंचा।
पुरुषों के मुकाबले कम रही महिला मतदाता

आयोग के निर्देशानुसार खातेगांव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। रात 8 बजे प्राप्त फाइनल जानकारी के अनुसार 72.09 त्न मतदान हुआ। सुबह 6 से 7 बजे तक केंद्रों पर मॉकपोल कराया गया। इसके बाद मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 9 बजे तक खातेगांव विधानसभा के क्षेत्र में 15.54 त्नमतदान हो चुका था। इसमें 15.72 त्न पुरुष एवं 15.35 त्न महिलाओं ने मतदान किया। इसके बाद प्रात:11 बजे तक 34.92 त्न मतदान हुआ, जिसमें 37.06 त्न पुरुष एवं 32.57 त्नमहिला मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 1 बजे तक 40.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 42.50 त्न पुरुष एवं 38 .44 त्न महिलाओं ने मतदान किया। 3 बजे तक 53.43 त्न मतदान हुआ, जिसमें 54.56 त्न पुरुष एवं 52.30 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। शाम 5 बजे तक की स्थिति में 63.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 65.81 त्न पुरुष एवं 61.31 त्न महिलाओं ने मतदान किया।

ट्रेंडिंग वीडियो