सोमवार को मनेगी शिवरात्रि, आकर्षक विद्युत सज्जा से सजा भगवान भोलेनाथ का दरबार (देखे वीडियो)
कहीं शिव बारात निकलेगी तो कोई कावड़ उठाएगा
देवास. सोमवार को महादेव की भक्ति में भक्त लीन होंगे। शिवालय सज चुके हैं। तैयारियां हो चुकी है। कहीं शिव बारात निकलेगी तो कोई कावड़ उठाएगा। भजन-कीर्तन होंगे। भांग-धतूरा और बिल्व पत्र चढ़ाकर भोले को मनाया जाएगा। मनमोहक रूप में सजेंगे महादेव और भक्तों पर करेंगे कृपा।
(वीडियो में करे बाबा महांकाल के दर्शन)
सोमवार को महादेव की भक्ति में भक्त लीन होंगे। शिवालय सज चुके हैं। तैयारियां हो चुकी है। कहीं शिव बारात निकलेगी तो कोई कावड़ उठाएगा। भजन-कीर्तन होंगे। भांग-धतूरा और बिल्व पत्र चढ़ाकर भोले को मनाया जाएगा। मनमोहक रूप में सजेंगे महादेव और भक्तों पर करेंगे कृपा। वहीं शहर से दूर बिलावली भोलेनाथ मंदिर को उज्जैन के बाबा महांकाल माना जाता है। किवदंती के मुताबिक बिलावली महादेव हर वर्ष एक इंच बढ़ते है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। यहां पर शिवरात्रि के मौके पर हजारों लोग पहुंचकर दर्शन करतेहै। यहां पर महिला-पुरुषों के दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहती है।
अब पाइए अपने शहर ( Dewas News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज