scriptजीडीसी की छात्राओं ने रंगोली से बिखेरे मतदाता जागरुकता के रंग | mera vote, mera sankalp | Patrika News

जीडीसी की छात्राओं ने रंगोली से बिखेरे मतदाता जागरुकता के रंग

locationदेवासPublished: Oct 31, 2018 12:33:28 am

Submitted by:

amit mandloi

मेरा वोट मेरा संकल्प

matadan ka sankalp

rangoli

देवास . हमारा देश एक प्रजातांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। निवार्चन के माध्यम से ही देश-प्रदेश, जिले एवं ग्राम की सरकारें बनती है, अत: एक अच्छी सरकार बनाने के लिए हमें अपना वोट डालने के लिए अवश्य जाना चाहिए । यह बात पत्रिका के अभियान मेरा वोट मेरा संकल्प के तहत जीडीसी कॉलेज की छात्राओं ने कही। इस अवसर पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता के लिए मंगलवार को जीडीसी कालेज की छात्राओं ने रंगोली बनाई। छात्राओं ने इस दौरान रंगोली पर लोकतंत्र की जान आपका मतदान जैसे स्लोगन भी दिए। प्राचार्य एसएस जाधव ने कहा कि मतदान हम सभी को करना चाहिए । मतदान वाले दिन हमे सारे काम छोडक़र सबसे पहले वोट देना चाहिए। आज पत्रिका अपने अभियान के माध्यम से लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही है। हम भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। आज देश के प्रत्येक आदमी का वोट बेशकीमती है। जब मतदान का प्रतिशत अधिक होगा तब ही एक मजबूत सरकार बनेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो