scriptमकान में लगी आग से लाखों कासामान जला | Millions of burnt burns in the house fire | Patrika News

मकान में लगी आग से लाखों कासामान जला

locationदेवासPublished: Apr 10, 2018 10:52:31 am

– आग में 8 0 हजार रुपए नकदी, सोने की चेन, हार व अन्य सामान खाक

patrika

dewas

सोनकच्छ. राजेश शर्मा

समीपस्थ ग्राम हरनावदा के एक पुराने रिहायशी मकान में आग लग जाने से मकान में रखे 8 0 हजार रुपए, सोने के जेवर, गेहूं, डॉलर चना, बिस्तर, टीवी, कूलर समेत अन्य घरेलू उपयोगी सामान तथा आवश्यक कागजात जलकर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार सोनकच्छ तहसील के ग्राम हरनावदा में पूर्व सरपंच राजेन्द्रसिंह फागवा के सागवान की लकडिय़ों व टीन शेड से करीब दो हजार स्क्वेयर फीट जगह पर बने 7 कमरों वाले दो मंजिला पुराने मकान में रविवार-सोमवार की दरयानी रात करीब 1.30 बजे अचानक आग लग गई। आग का पता सबसे पहले लघुशंका के लिए उठे फागवा के काका बलबीरसिंह को चला, मकान की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देख बलबीरसिंह ने शोर मचाया तो पास के अपने नए मकान में सो रहे फागवा व उनके पुत्र तथा अन्य पड़ोसी वहा आए और मकान की पहली मंजिल पर सो रहे फागवा के माता-पिता को बाहर निकाला जिसके बाद आग की सूचना सोनकच्छ थाने पर दी गई। आग की खबर मिलते ही कई ग्रामवासी अपने घरों की पानी की टंकियों व ठेल से बाल्टी अन्य बर्तनों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन न जाने कब से अंदर ही अंदर ही सुलग रही आग की लपटों ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया और आग की लपटों से मकान में रखा सामान जलकर धुएं में तब्दील हो गया। उधर चालक के अभाव में दमकल वाहन एक से डेढ़ घंटे देर से पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन भीषण रूप ले चुकी आग को बुझाने के लिए पानी कम पड़ गया तो एक बार वापस दमकल वाहन बुलवाया गया तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक मकान में रखा नकदी, जेवर, गेहूं, चना, टीवी, कूलर, बिस्तर, पुराने बर्तन आदि घरेलू सामान राख का ढेर हो गया।
खेती, अन्य कार्यके लिए निकाला था पैसा
फागवा ने बताया कि आग से मकान की पहली मंजिल के एक कमरे में रखी गोदरेज अलमारी में रखे हुए 8 0 हजार रुपए नकदी जो मेरे पिता शनिवार को ही बैंक से कृषि व अन्य कार्यों के लिए निकालकर लाए थे, डेढ़-डेढ़ तौले की सोने की चेन कीमत 93 हजार रुपए, दो तौले का सोने का हार 6 2 हजार रुपए, 25 क्विंटल डालर चना कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए, गेहूं 8 0 क्विंटल कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए, पुराने बर्तन, 25 जोड़ बिस्तर, मकान की लकडिय़ा परिवार के सभी सदस्यों की आईडी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मकान-भूमि व अन्य कागजात जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए से अधिक है जलकर नष्ट हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो