script‘शिवराज सरकार में अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करते थे भ्रष्टाचार’ | minister jitu patwari talks about honeytrap | Patrika News

‘शिवराज सरकार में अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करते थे भ्रष्टाचार’

locationदेवासPublished: Sep 23, 2019 03:02:47 pm

अतिवृष्टि से नष्ट फसलों के संबंध में बैठक लेने पटवारी आए थे देवास

‘शिवराज सरकार में अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करते थे भ्रष्टाचार’

‘शिवराज सरकार में अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करते थे भ्रष्टाचार’

देवास. मप्र की नौकरशाही और सियासत में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर प्रहार किया है। देवास में पटवारी ने बयान दिया कि प्रदेश में भाजपा की जो सरकार थी, शिवराज सिंह की जो सरकार थी उसमें अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करप्शन करते थे। ठेके भी लेते थे और ठेके भी देते थे।
must read : लग्जरी कारों में घूमने वाली अब जेल में लगा रही झाड़ू, मांझ रही बर्तन, आर…

‘शिवराज सरकार में अधिकारी और नेता महिलाओं के मायाजाल में फंसकर करते थे भ्रष्टाचार’
दरअसल अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के संबंध में बैठक लेने के लिए प्रभारी मंत्री पटवारी रविवार को देवास पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनसे हनीट्रैप मामले व अन्य मुद्दों को लेकर बात की तो उन्होंने भाजपा की तत्कालीन सरकार और केंद्र की मौजूदा सरकार को आड़े हाथ लिया।
must read : हरभजन सिंह बोले- मुझे युवतियों ने पर्सनल फोटो भेजकर उकसाया, भाई का SMS- आरती को प्लीज छुड़वा दो

हनीट्रैप मामले में पटवारी ने कहा कि इस तरह के प्रकरणों में उन प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए इसकी समझ के साथ काम करना पड़ता है। पूरी जांच आने दो, दूध का दूध और पानी का पानी होगा। कोई भी चाहे वो अधिकारी हो, मंत्री हो, पूर्व मंत्री हो, किसी पार्टी का नेता हो। कोई भी हो। कमलनाथजी कानून का काम करने से कभी हिचकिचाते नहीं है।
शिवराज जी, मोदीजी के यहां धरना दो

खराब फसलों के मुआवजे को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश सरकार पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर मंत्री पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि चौहान इस प्रदेश के 13 साल तक सीएम रहे। जिस तरीके से वे नौटंकी कर रहे हैं ये शोभा नहीं देता है। वे मोदीजी से कहे कि 10 हजार करोड़ रुपया हमारा नहीं दिया है। क्यों नही दे रहे हंै। सलाह देते हुए कहा कि शिवराजजी आप मोदीजी के यहां धरना दो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो