9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों में आंसू लिए हाथ जोडक़र महिला लगाती रही मंत्री से गुहार, कांग्रेस नेता खिंचवाते रहे फोटो

कलेक्टोरेट में मंत्री वर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं

less than 1 minute read
Google source verification

देवास

image

Reena Sharma

Jul 03, 2019

indore

आंखों में आंसू लिए हाथ जोडक़र महिला लगाती रही मंत्री से गुहार, कांग्रेस नेता खिंचवाते रहे फोटो

देवास. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंगलवार को बैठकों के सिलसिले में देवास पहुंचे। बैठक खत्म होने के बाद कलेक्टोरेट में उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी। यहां कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने घेर लिया और मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने में जुटे रहे। यह देख मंत्री नाराज हुए और उन्होंने वहां मौजूद नेताओं को कहा कि सभी हट जाओ और लोगों को मिलने दो। लोग अपनी समस्या लेकर आए हैं पहले ये जरूरी है। मौके पर दो महिलाएं पहुंची। दोनों ही महिलाएं रोते हुए हाथ जोडक़र मंत्री के सामने मदद की गुहार लगा रही थी। एक महिला अपने पोते के साथ पहुंची और दूसरी महिला ने अपनी बहू की शिकायत की।

भाजपा संगठन मंत्री बोले - मोदीजी को लेकर कोई एक शब्द नहीं बोलेगा, नहीं तो मुश्किल में आ जाओगे

एक महिला ने महिला ने बताया कि बच्चों की मां जेल में है। पिता की मौत हो चुकी है। बच्चों का स्कूल में एडमिशन कैसे करवाएं। अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाते हुए महिला रो पड़ी और हाथ जोडक़र मंत्री से गुहार लगाती रही। मंत्री ने एसडीएम को मामले के निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह बरोठा क्षेत्र की बुजुर्ग पहुंची। उसने बताया कि पति की मौत हो चुकी है। बहू परेशान करती है, न तो खाना देती है ्और बल्कि घर से निकलने का भी बोला करती थी आज मुझे उसने घर से धक्के मारकर घर से निकाल दिया है। वह कच्चे मकान में रहती है। बहू प्रताडि़त कर रही है। मंत्री ने एसडीएम को निर्देश देते हुए महिलाओं को जो भी संभव हो मदद करने के लिए कहा। इसी तरह अन्य लोग भी समस्याएं लेकर पहुंचे।