scriptअधिकांश छात्राएं फेल या फिर ग्रेस से पास, कॉपियों की पूरी तरह जांच हो | Most students fail or have close check with Grace, | Patrika News

अधिकांश छात्राएं फेल या फिर ग्रेस से पास, कॉपियों की पूरी तरह जांच हो

locationदेवासPublished: Aug 12, 2018 12:45:19 pm

Submitted by:

amit mandloi

– एनएसयूआई ने दिया आवेदन

dewas

dewas

अधिकांश छात्राएं फेल या फिर ग्रेस से पास, कॉपियों की पूरी तरह जांच हो
देवास.

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। इसमें कन्या महाविद्यालय देवास की अधिकांश छात्राओं को या तो फेल कर दिया गया है या फिर ग्रेस देकर पास किया गया है। कॉपियों के मूल्यांकन में त्रुटि की गई है। इस मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की महाविद्यालय इकाई ने शनिवार को विक्रम विवि के कुलपति के नाम आवेदन कॉलेज में सौंपा। छात्र संघ अध्यक्ष वैशालीसिंह चौहान, सचिव सोफिया कुरैशी, सहसचिव सिमरन अली, कॉलेज इकाई अध्यक्ष राधिका राजपूत के नेतृत्व में आवेदन का वाचन करते हुए ज्योति चौहान ने कहा हम सभी छात्राओं की यह मांग है कि बीएससी प्रथम वर्ष की कॉपियों की पहले पूरी तरह से जांच की जाए उसके बाद परिणाम घोषित किया जाए। आवेदन देने वालों में वंदना गिरि, तेजस्वनी सोनी, दीपाली यादव, राजेश्वरी, श्वेता, मोनिका, प्रीति कुमावत, प्रीति चौहान आदि शामिल थीं।
कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाए

हाटपीपल्या संतोष वर्मा. शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई ने छात्र नेता दीपेंद्र पटेल के नेतृत्व में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जयभानसिंह पवैया के नाम प्राचार्य पुष्पलता मिश्रा को आवेदन दिया। आवेदन का वाचन करते हुए राजेश गोलिया ने बताया की महाविद्यालय में सीटे कम होने के कारण महाविद्यालय से जुड़े आसपास के छात्र छात्राओं को 50 से 60 किलोमीटर दूर कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए जाना होता है।
मध्यम परिवार के छात्र छात्राओं को इतनी दूर पढ़ाई करने जाना असंभव होता है। महाविद्यालय के छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा मंत्री से कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग रखी। इस अवसर पर भारत भीलवाड़ा, ब्रजपाल सिंह राजावत, राहुल चौहान, राहुल सेंधव, ब्रजेश सोलंकी, अनिल प्रजापति, राहुल गुर्जर, शुभम पाटीदार, बलराम जाट, आशीष खरसोदिया, संजय वैष्णव, संदीप पांचाल, संग्राम तोमर, अरुण बराया, अमन बराया, उत्तम सेंधव, हरीश वर्मा, विशाल, अजय, कुमेर सेंधव, कृष्णपाल सेंधव, अजय सेंधव, बबलू सेंधव, दिग्पाल सेंधव, राहुल सेंधव, दीपक सेंधव, वीरेंद्र सेंधव आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika

ट्रेंडिंग वीडियो