scriptरंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया मप्र स्थापना दिवस | mp divas celebration | Patrika News

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया मप्र स्थापना दिवस

locationदेवासPublished: Nov 02, 2018 12:57:21 am

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मप्र गान की प्रस्तुति हुई

dewas

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया मप्र स्थापना दिवस

देवास. जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय देवास में किया गया। सादगी पूर्ण आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने ध्वजारोहण किया। पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा राष्ट्रीय गान का गायन हुआ।
इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुत दी गई। निजी हायर सेकेंडरी स्कूल देवास के छात्र-छात्राओं द्वारा आओ बनाए देश को महान, स्वर्णिम हो इसकी शान देशभक्ति पूर्ण गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व अभिषेक कुशवाह ने मालवी लोकगीत रुणझुन-रुणझुन बाजे रे पायलिया की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट विद्यालय देवास के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। मप्र गान के उपरांत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, सीइओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम जीवनसिंह रजक, जिला शिक्षा अधिकारी सीके केवट, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रावती जाधव मंचासीन थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो