संवदेनशील परीक्षा केन्द्र है सोनकच्छ
बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए चर्चित सोनकच्छ में परीक्षा के पहले ही दिन दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक मुन्नाभाई को दबोच लिया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ में 12वीं के अंग्रेजी विषय का पेपर चल रहा था। इसी दौरान केंद्र के शिक्षकों ने एक मुन्नाभाई को पकड़ लिया। ब्लाक शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती को सूचना दी गई। भारती अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और केंद्र अध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल को कहा कि पंचनामा बनाकर पुलिस को जानकारी दो। स्कूल में ही ड्यूटी कर प्रधान आरक्षक शिवकुमार गुर्जर के साथ मुन्ना भाई को लेकर थाने रवाना किया गया। मुन्ना भाई की पहचान योगेंद्र सेंधव निवासी ग्राम मुंडलाआना के रूप में हुई जो इंदौर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है वो अपने करीबी रिश्तेदार ज्ञान सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़ाए मुन्ना भाई को बिना कार्रवाई के थाने से छोड़ दिया गया।
राजनीतिक दबाव के भी लगे आरोप
सूत्रों के मुताबिक केन्द्र अध्यक्ष के ऊपर राजनीतिक दवाब बनाया गया था जिसके कारण उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन देर शाम को मामले में उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और केंद्र अध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने को कहा गया जिसके बाद फरियादी केंद्राध्यक्ष पटेल के आवेदन में मूल परीक्षार्थी ज्ञानसिंह अजब सिंह सेंधव की जगह योगेंद्र इंदर सिंह सेंधव पर धारा 420, 419 एमपी मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि देवास जिले में नकल के मामले में सोनकच्छ कई साल से चर्चाओं में रहा है। यहां के एक निजी स्कूल में पूर्वमें परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल जैसी स्थिति भी सामने आ चुकी है। वहीं कुछ साल पहले नकलचियों पर सख्ती करने पर विद्यार्थियों का हंगामा भी हुआ है। इस क्षेत्र में कई नकल माफिया सक्रिय हैं।
फोटो से हुई शंका
डीईओ एचएल खुशाल ने बताया परीक्षा के दौरान फोटो के साथ आरोपी का चेहरा मैच नहीं होने पर शंका हुई थी। इसके बाद उसे पकड़ा गया था। दूसरे की जगह परीक्षा देने वालों सहित नकलचियों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।