scriptमैं निर्देश दे रहा हूं, ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो | nagar nigam | Patrika News
देवास

मैं निर्देश दे रहा हूं, ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो

परियोजना कार्यालय पहुंचे निगम सभापति ने अधिकारियों पर जताई नाराजगीवार्डों में लगनी थी लाइटें, लेकिन रखी है कार्यालय में, पार्षद हो रहे परेशान

देवासNov 29, 2019 / 12:43 am

binod singh

मैं निर्देश दे रहा हूं, ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो

मैं निर्देश दे रहा हूं, ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो

देवास. नगर निगम द्वारा वार्डों में लाइट लगाने की बात कही गई थी। परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय भी पारित हुआ। लाइटें परियोजना कार्यालय में आ भी गई, लेकिन वार्डो ंमें नहीं लगाई। पार्षदों ने निगम सभापति अंसार एहमद को शिकायत की तो वे गुरुवार शाम को परियोजना कार्यालय पहुंचे।सभापति अंसार एहमद ने बताया कि निगमायुक्त संजना जैन गुमराह कर रहीं हैं, जिस कारण वार्डों में लाइटें नहीं लग पा रही। परिषद की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निर्णय लिया था। कहा था कि दीवाली तक ये लाइटें वार्डों में लगाई जाएं। प्रत्येक वार्ड में २५-२५ लाइटें लगाने का निर्णय था। ये लाइटें परियोजना कार्यालय में रखी है, लेकिन वार्डों में नहीं लगाई। पार्षदों ने शिकायत की तो मैं परियोजना कार्यालय गया। वहां अधिकारियों ने कहा कि निगमायुक्त ने लाइट लगाने का मना किया है। भोपाल से स्वीकृति लेना पड़ेगी। जब परिषद ने निर्णय लिया है तो भोपाल से किस बात की स्वीकृति। पार्षदों को अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। शहर से जुड़ा मामला है तो तत्काल लाइट लगनी चाहिए। मैंने अपर आयुक्त श्रीवास्तव से बात की तो कहा कि उज्जैन हंू। निगमायुक्त को फोन लगवाया तो कहा कि कलेक्टोरेट में हूं। इस पर मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं निर्देश दे रहा हूं। ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो। आयुक्त पूछे तो मेरा कह देना।शासन से को-आॢडनेट करेंगे: मामले में निगमायुक्त संजना जैन ने कहा कि मुझे घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। परिषद का ऐसा कोई संकल्प नहीं मिला है। मिल जाएगा तो सुविधा होगी। शासन से को-ऑर्डिनेट करेंगे। नियमानुसार, विधिवत ढंग से काम किया जाएगा।

Home / Dewas / मैं निर्देश दे रहा हूं, ताला खोलो और लाइट लगाने वाले को भेजो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो