scriptनिगम पर लगाए घोटालों के आरोपा, हमारी सरकार एक माह में कराएगी जांच | nagar nigam dewas | Patrika News

निगम पर लगाए घोटालों के आरोपा, हमारी सरकार एक माह में कराएगी जांच

locationदेवासPublished: Feb 02, 2019 11:25:17 am

– कांग्रेस ने 14 बिंदुओं पर नगर निगम के भ्रष्टाचार गिनाए

dewas

dewas

देवास. कांग्रेस ने एक बार फिर से नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला हैं। एक.एक कर नगर निगम के भ्रष्टाचार गिनाए। इसके लिए 14 बिंदुओं की सूची बनाई। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रदीप चौधरी ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करे। चौधरी ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के मंत्री जयवर्धनसिंह से मिलकर नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच की मांग रखेगा।
दावा किया कि अगले एक माह में ही नगर निगम के सभी तरह के कामों की जांच सरकार के दरा होगी। महामंत्री चौधरी ने बताया कि सीवरेज योजना में भारी लापरवाही करते हुए घटिया काम किया गया व सीवरेज योजना का जो फंड यूपीए सरकार दरा 156 करोड़ देवास नगर निगम को दिए गए उसमें से कार्य योजना बनने से पहले ही 47 करोड़ अन्य मदों में खर्च कर दिए गए। इसके लिए कांग्रेस पार्टी दरा कोर्ट में केस दर्ज भी किया गया हैं। अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वच्छता अभियान में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों में घटिया निर्माण किया गया हैं व घोर भ्रष्टाचार हुआ हैं। सार्वजनिक शौचालयों की हालत जर्जर हो गई हैं व स्वच्छता के प्रचार प्रसार में अनियमितता करते हुए आवंटित राशि का दुरुपयोग किया गया हैं।
ये दावे भी किए

– प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार किया
– हर काम में 30 प्रतिशत की कमीशनखोरी हो रही
– प्रोजेक्टों में अनियमितता, गुणवत्ता एग्रीमेंट के हिसाब से काम नहीं
– राजीव आवास योजना के जो व्यय था उसे पीएम आवास योजना में बदला गया
– कई बड़े ऋण ले रखे इसके बाद भी निगम की बिल्डिंग भी गिरवी रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो