script13 डॉक्टर, 21 स्टाफ नर्स सहित अन्य को नोटिस | notice | Patrika News
देवास

13 डॉक्टर, 21 स्टाफ नर्स सहित अन्य को नोटिस

तीन दिन में मांगा जवाब, प्रशासन की कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थिति

देवासFeb 01, 2019 / 01:29 am

अर्जुन रिछारिया

dewas

13 डॉक्टर, 21 स्टाफ नर्स सहित अन्य को नोटिस

देवास.प्रशासन की तरफ से जिला अस्पताल के 74 लोगों को शोकॉज नोटिस थमाए गए हैं। इनसे तीन दिन में जवाब मांगे गए हैं। कलेक्टर कार्यालय से जारी नोटिस के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बन गई है। जिन्हें नोटिस थमाए गए हैं उनमें 13 डॉक्टर के साथ ही 21 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी नोटिस दिए गए हैं। दो दिन पहले कलेक्टर शाम के समय जिला अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां कई विसंगतियों पर कलेक्टर ने जमकर नाराजगी जताई थी। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने यहां का हाजरी रजिस्टर भी अपने साथ रख लिया था। हाजरी रजस्टिर में अस्पताल स्टाफ के डॉक्टर व नर्स सहित अन्य की उपस्थिति को लेकर गड़बड़ी सामने आई थी, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ को नोटिस थमाए गए हैं।
इन डॉक्टरों को नोटिस
जिला प्रशासन द्वारा 13 डॉक्टरों को भी शोकॉज नोटिस देकर जवाब मांंगा गया हैं। जिन डॉक्टरों को नोटिस दिया गया है, उनमें डॉ. एनके सक्सेना, डॉ. एसएस मालवीय, डॉ. ए श्रीवास्तव, डॉ. विजया सकपाल, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. पवन पाटीदार, डॉ. देवेंद्र आर्य, डॉ. गरीमा शाह, डॉ. पलक शर्मा, डॉ. भगवान सिंह गुर्जर, डॉ. खुशबू विखार, डॉ. कपिल सोलंकी, डॉ. हेमंत पटेल को नोटिस दिया गया।
इन नर्सों को नोटिस
जिला अस्पताल में कार्यरत 21 स्टाफ नर्स को भी नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जिन्हें नोटिस दिया गया हैं उनमें पूजासिंह, शर्मिला नागले, योगिता अमूले, आरबी पंडारकर, करूणा रोहाते, उपासना यादव, रंजना दास, लखमा कलेश, मंजू गुप्ता, शिल्पा मोरिया, रीमा येडे, चंदा कुमारी, सुषमा वर्मा, धन्यादास, सोनम मेशरम, सीमा वर्मा, शिवकुमारी तिवारी, कृष्णा परमार, रूबीना मसीहा, मंजू गोल्ड, मीना पटेल को नोटिस दिया गया है।
अपर कलेक्टर देवास नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा, मंगलवार रात को कलेक्टर के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में लगभग 74 कर्मचारी दिन रात की शिफ्ट में अनुपस्थित पाए गए थे। इनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जवाब के बाद कार्रवाई की जाएगी। डाक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो