scriptसड़क घेरकर रेत, गिट्टी बेचने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई | Outdoors sand, ballast will act on selling vehicles | Patrika News

सड़क घेरकर रेत, गिट्टी बेचने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई

locationदेवासPublished: Jul 09, 2016 12:43:00 am

Submitted by:

Kamal Singh

कलेक्टर ने डीटीओ, खनिज अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने के दिए निर्देश 

dewas photo

dewas photo

देवास. सड़क को घेरकर खड़े होने वाले रेत, गिट्टी से भरे ट्रक व ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन हर रोज भोपाल चौराहे से बायपास तक दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं। इससे कई दुर्घटनाएं होती हैं। यहां तक कि भरे वाहन मीठा तालाब तक वाहन सट जाते हैं, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती थी। कई बार जाम लग जाने से आवागमन रुक जाता है। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इसे लेकर शुक्रवार को कलेक्टर ने डीटीओ निशा चौहान, खनिज अधिकारी आरएस उइके और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी वाहनों को रेत मंडी में खड़ा करने के लिए कहा जाए। इसके बाद भी अगर नहीं माने तो इन पर कार्रवाई करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो