scriptराजनीति में कोई जात-पात नहीं, जो दे सुविधा वो हमारा | patrika jago janamat rath | Patrika News

राजनीति में कोई जात-पात नहीं, जो दे सुविधा वो हमारा

locationदेवासPublished: Nov 07, 2018 12:02:25 am

Submitted by:

amit mandloi

निष्पक्ष मतदान की पत्रिका ने दिलाई शपथ, हाटपीपल्या-बागली क्षेत्र में लोगों ने कहा-

hatpapipaliya vidhansabha

shapath

हाटपीपल्या . जागो जनमत 2018 के तहत पत्रिका द्वारा पूरे जिले की विधानसभा में यात्रा निकाली जा रही है । मंगलवार को देवगढ़ चौराहा पर थाना प्रभारी उपेन्द्रसिह छारी व नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया ने जागो जनमत रथ को हरी झंडी दिखा कर चापड़ा की ओर रवाना किया। इससे पहले देवगढ़ चौराह पर आमजन ने पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे जागो जनमत 2018 की शपथ ली। मतदाता विनोद जोशी व अशोक पटेल ने पत्रिका अभियान की सराहना कर मतदाताओं से मतदान का आग्रह किया । लोगों ने कहा कि राजनीति में जात-पात देखकर मतदान नहीं करेंगे। मतदान उसे करेंगे, जो क्षेत्र की चिंता रखता हो, जमीनी स्तर पर काम करने वाला नेता हो। शपथ नगर वरिष्ठ राजेंद्र बज ने दिलाई। मनोहर भाटिया, भुजराम जाट, हुकम पटेल, हरीश बंजारा, रमेश निमावत नाथूलाल सेठिया, मांगीलाल मुकाती, सुरेन्द्र सेंधव, राकेश बचनिया, नौशाद पटेल नितिन कुम्भकार मौजूद थे ।
चापड़ा. जागो जनमत 2018 रथ चापड़ा पहुंचा। जहां निर्भय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक 28 नवंबर को मतदान करने की शपथ मुकेश विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को दिलाई। मुकेश जायसवाल, शुभम उपाध्याय, जितेंद्र पाटीदार , गोपाल सेंधव , संतोष वर्मा सहितग्रामीण उपस्थित थे।
बागली. नगर के बजरंग बली मंदिर चौक बाजार में आमजन एवं नगर के गणमान्यजनों ने पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे जागो जनमत 2018 की शपथ ली। शपथ लेने से पहले स्थानीय मतदाताओं ने अभियान की सराहना कर मतदाताओं से मतदान करने के लिए आग्रह किया। शपथ वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने दिलाई। परमानंद गुप्ता, अंतिम सिसौदिया, मनोहर लखेरा, मनीष शर्मा , एसआई मोना राय, एसआई भीमसिंह रघुवंशी, लक्ष्मीबाई बागवान, सरस्वतीबाई बागवान, प्रभुलाल मालवीय, नितेश मालवीय मौजूद थे।
कन्नौद. बागली के बाद रथ कन्नौद पहुंचा। यहां भी लोगों ने शपथ लेकर कहा कि जागरूकता ही जात-पात में गुमराह होने से बचा सकती है। उसे मतदान किया जाएगा जो जमीनी हकीकत जाने और सुविधाएं दे। इस मौके पर पवन जाट, रामू यादव, अनिल नागर, कालू राजावत,दिनेश शर्मा, रमेश वर्मा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो