scriptझुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया | Procession taken out on 55th initiation day of Acharya Vidyasagar | Patrika News
देवास

झुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया

आचार्य विद्यासागरजी के 55वें दीक्षा दिवस पर निकाली शोभायात्रा, सिद्धचक्र महामंडल विधान का किया शुभारंभ

देवासJul 06, 2022 / 05:49 pm

Chandraprakash Sharma

झुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया

झुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया

सोनकच्छ(देवास). विनम्रता, आदर सत्कार के साथ विशुद्धि का भाव होना चाहिए। भावनाओं की निर्मतला के साथ अगर आप सिद्धचक्र मंडल विधान का लाभ लेंगे तो आप निश्चित ही विधान के साथ-साथ पंच कल्याणक का भी आंनद लेंगे। यह विचार श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में पुण्यार्जन सेठी परिवार द्वारा आयोजित श्री सिद्धचक्र महामण्डल के शुभारंभ अवसर पर ब्र. मनोज लल्लन भैया ने उपस्थित भक्तों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन में स्पीड कितनी पकड़ लो लेकिन सासों की ग्यारंटी नहीं है। इसलिए अपना पुण्य बढ़ाना हो तो विनम्र बनो, झुकना सीखो क्योकि श्री फल महत्वपूर्ण है लेकिन उससे ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण होता है।
आयोजन से एक दिनपूर्व जैन समाज व सेठी परिवार द्वारा विधानाचार्य निमंत्रण के साथ परिवार के सुरेश सेठी द्वारा तिलक लगाकर निमंत्रण देते हुए विधानचार्य लल्लन भैया का सम्मान किया गया। शुभारम्भ अवसर पर पुण्यार्जन परिवार के घर से बैंडबाजों, ढोल-ढमाकों व सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सकल जैन समाज के महिला-पुरुष, बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा में महिला चुनरी पहनकर सिर पर मंगल कलश लिए थीं, वही विधानचार्य भैया, परिवार के सदस्य व जाप मंडल धोती पंछे पहन के यंत्र जी लिए हुए चल रहे थे।
सवा लाख मंत्र जाप का लिया संकल्प
जानकारी देते हुए समाज के रोमिल जैन ने बताया कि भैया जी द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा जैन समाज अध्यक्ष रविन्द्र भुच व ट्रस्टियों के साथ सेठी परिवार के वरिष्ठजनों द्वारा ध्वजारोहण कर आचार्यश्री की जयघोष के साथ आयोजन का शुभारंभ किया। जिसके बाद श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के समक्ष समाज व पुण्यार्जन परिवार की महिलाओं ने मंडप शुद्धि कर भगवान की भक्ति का पुण्यलाभ लिया। इस अवसर पर विधान की निर्विघ्नता से संपन्न होने की कामना करते हुए श्री आदिनाथ नवयुवक मंडल सदस्यों व समाजजन द्वारा सवा लाख मंत्र जाप का संकल्प लिया।
झुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया

Home / Dewas / झुकना सीखो क्योकि श्रीफल से ज्यादा शीश फल महत्वपूर्ण है : लल्लन भैया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो