scriptओवरब्रिज को लेकर उठ रहे सवाल- बनता ही रहेगा या बनकर पूरा भी होगा, जनता हो रही परेशान | Questions arising over overbridge - will remain or will become complet | Patrika News

ओवरब्रिज को लेकर उठ रहे सवाल- बनता ही रहेगा या बनकर पूरा भी होगा, जनता हो रही परेशान

locationदेवासPublished: Jul 19, 2019 10:37:29 am

Submitted by:

mayur vyas

सरकार बदलते ही बदले अफसर, बदला काम का तरीका, कांग्रेसियों के लिए होने लगी स्पेशल बैठक धीमी गति से चल रहा है ओवरब्रिज का काम, फरवरी तक की है टाइमलिमिट

dewas

patrika

देवास. मेंढकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। सरकार बनने के बाद कांग्रेस नेता तबादलों में उलझे हैं तो अफसर भी इसी पसोपेश में हैं कि कब उनकी रवानगी हो जाए। सरकारी विभागों में कामकाज पर भी असर पड़ा है। कुछ अफसरों की कार्यशैली भी ऐसी है कि कांग्रेसियों की स्पेशल बैठकें ली जा रही हैं लेकिन आमजन की परेशानियों को लेकर किसी के चेहरे पर न शिकन नजर आ रही न विजन। नतीजा यह है कि सरकारी कमरों में बेअसर बैठकें हो रही हैं और समस्या जस के तस है।
दरअसल मेंढकी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग लंबे समय से उठी, लेकिन यह स्वार्थ की राजनीति का शिकार हुई। जब लगातार आंदोलन हुए तो तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में ओवरब्रिज को मंजूरी मिली। इस पर छींटाकशी भी खूब हुई। कांग्रेस नेता मनोज राजानी पर ब्रिज का काम रूकवाने के आरोप लगे तो राजानी ने तत्कालीन सांसद और वर्तमान विधायक मनोहर ऊंटवाल पर पलटवार कर कहा कि मैंने ही तीसरा भुजा स्वीकृत करवाई। नेता आरोप-प्रत्यारोप में उलझे रहे और जनता परेशानी में। समय बदला और मप्र में कांग्रेस सत्ता में आई। देवास-शाजापुर क्षेत्र की जनता ने ऊंटवाल के जाने के बाद महेंद्रसिंह सोलंकी को सांसद चुना। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर सोलंंकी रिकॉर्ड मतों से जीत तो गए लेकिन उनकी कार्यशैली की आलोचना हुई। संसद में कुछ मुद्दों को लेकर आवाज जरुर उठाई लेकिन ओवरब्रिज के मामले में जुबां खामोश ही रही।
बैठक में हुई थी ये बातें
मेंढकी रोड ओवरब्रिज को लेकर गत दिनों कलेक्टोरेट में इसको लेकर बैठक हुई थी। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित भाजपा विधायक व कांग्रेस के दूसरे नेता शामिल हुए। बैठक में लोक निर्माण विभाग व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि मेंढकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी। अफसरों को निर्देश भी दिए। रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात करते हुए कहा था कि सभी बाधाएं समय सीमा में दूर करना सुनिश्चित की जाएं। बैठक में मुख्य अभियंता अभिषेक उपाध्याय ने मेंढकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में एक साइड में अतिक्रमण की समस्या बताई थी। सबसे पहले प्रभावी लोगों के अतिक्रमण हटाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया था। इसके अलावा विद्युत पोल तथा पेड़ों को शिफ्ट किए जाने की बाधाओं के कारण देरी बताई गई थी। पोल शिफ्टिंग का कार्य बाकी होने की बात कही गई थी। एडीएम सूर्यवंशी को विभागों के बीच समन्वय करने हेतु निर्देशित किया था।
वर्जन-
ओवरब्रिज का काम चल रहा है। स्लैब डाले जा रहे हैं। एक स्लैब पूरा होने में कम से कम डेढ़ माह लगता है। फरवरी २०२० तक काम पूरा करना है। निर्धारित समयावधि में काम पूरा हो जाएगा। काम की मॉनिटरिंग की जा रही है।- अखिलेश उपाध्याय, चीफ इंजीनियर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो