script

VIDEO ट्राला खराब होने से धनतलाव घाट पर फिर लगा जाम, यात्री वाहन चालक हुए घंटों परेशान

locationदेवासPublished: Apr 13, 2019 05:45:24 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

अक्सर लगता है इस पर जाम

dewas

dewas

चापडा. इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित धनतलाव घाट पर शनिवार को फिर जाम लग गया। जिसके कारण भीषण गर्मी में वाहन चालक परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार घाट पर एक ट्राला हरदा से इंदौर की और जा रहा था । वह घाट चढ़ते वक्त ट्राले की घाट के मेन टर्न पर सॉफ्ट टूट गई जिसके कारण जाम लगा।
घाट पर अक्सर जाम लगता रहता है । वाहन चालक यात्री कई घंटों तक भूखे प्यासे इस जाम में फंसे रहते हैं । जाम लगने की जानकारी लगते ही बिजवाड़ चौकी प्रभारी प्रताप सिंह गौर, सैनिक नजर खान ,गुलाब पटेल और एसएफ के तीन जवानों की मदद से यहां लंबा जाम खुलवाया गया।
जाम सुबह 9 बजे से लगा था जोकी दोपहर 2.30 बजे जाम खुला जाम के कारण चापडा से मार्ग ड्रायवड करना पडा जिसके कार चौराहे पर भी कई बार जाम जैसी स्थिति बनती नजर आई ।
अक्सर लगता है इस पर जाम

धनतलाब घाट पर आए दिन जाम लगता रहता है यह जाम के कारण लोग परेशान होते हैं इस मार्ग से कई बड़े नेता प्रतिनिधि आए दिन निकलते हैं लेकिन किसी ने भी इस घाट के सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए यदि इस घाट का चौड़ीकरण कर इसे सीधा कर दिया जाए तो इस घाट पर जाम लगना बंद हो जाएगा।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika

ट्रेंडिंग वीडियो