scriptतेंदुपत्ता संग्राहकों को बांटी साड़ी व बॉटल | Shared Sarees and Bottles | Patrika News

तेंदुपत्ता संग्राहकों को बांटी साड़ी व बॉटल

locationदेवासPublished: Jul 02, 2018 04:09:37 pm

जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से गरीबों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है।

dewas

dewas

बागली. तेंदुपत्ता संग्राहकों को योजना का लाभ देने के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत धावडिय़ा में शिविर लगा। इसमें तेंदुपत्ता संग्राहकों को योजना के तहत सामग्री का वितरण किया। हितग्राहियों को पानी की बॉटल व महिला हितग्राहियों को साड़ी वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह ओसारी मौजूद थे। अध्यक्षता सरपंच तेजसिंह ओसारी ने की। जिलाध्यक्ष ओसारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने तेंदुपत्ता संग्रह करने वाले हितग्राहियों को बोनस देने की योजना शुरू की है। जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से गरीबों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को बोनस नहीं दिया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने योजनाओं की झड़ी लगा दी। इस अवसर पर एसडीओ आरआर परमार, रेंजर केएस धाकड़, एएम मंडलोई, संतोष परमार, नरेंद्र गोस्वामी, दिनेश बनेडिया समेत ग्रामीणजन व वन उपज समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद कारपेंटर ने किया व आभार सचिव अंबाराम भुसारिया ने माना।
फोटो- ०२०४- साड़ी व बॉटल का वितरण करते।
प्राचार्य व शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बागली. उत्कृष्ट विद्यालय बागली में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य व प्रत्येक संस्था से 2.2 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें कक्षा नवीं एवं दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सहपाठ्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तथा विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रत्येक सप्ताह बालसभा का आयोजन करने, विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके किए जाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर रामकिशन खराडिया प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, नारायण सिंह भंडोले प्राचार्य हाई स्कूल इस्माइल खेड़ी, अनंत नगर प्राचार्य शा उच्चतर मावि कमलापुर, मनोहर सिंह राजावत, रमेशचंद्र पाटीदार वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण सीसीई की गतिविधियों को प्रत्येक विद्यालय में संचालित करने के लिए सभी प्राचार्य व शिक्षकों को प्रेरित किया। तीनों दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण का प्रबंध एवं संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रामकिशन खराडिया ने किया। आभार सुरेश कुमार रघुवंशी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय हाटपीपल्या ने माना।

ट्रेंडिंग वीडियो