शिप्रा डैम: 490 पर पहुंचा जलस्तर, एक मीटर और भरेंगे, अब नहीं आएगी जलप्रदाय में दिक्कत
देवासPublished: Sep 05, 2023 12:32:38 am
एनवीडीए से मिल रहा है नर्मदा का पानी, डेम के गेटों के मैंटेनेंस के लिए छोड़ा था पानी, जलप्रदाय का समय भी बढ़ाया


शिप्रा डैम: 490 पर पहुंचा जलस्तर, एक मीटर और भरेंगे, अब नहीं आएगी जलप्रदाय में दिक्कत
देवास. शिप्रा नदी पर बने नगर निगम के डैम के गेटाें के मैंटेनेंस के बाद डेम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। एनवीडीए की पाइप लाइन से डैम में लगातार नर्मदा नदी का पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में डैम का जलस्तर बढ़कर 490 मीटर पर पहुंच गया है। डैम को एक मीटर और भरा जाएगा। इसके बाद डैम में पर्याप्त पानी रहेगा और जलप्रदाय में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।