scriptसिद्धू बोल रहे थे चौकीदार चोर है तो भाजपाई चिल्लाने लगे मोदी-मोदी…कांग्रेसी दौड़े मारने…फेंकी कुर्सियां…भागे भाजपाई | Siddhu was saying that the watchman is a thief then the BJP shouted, M | Patrika News

सिद्धू बोल रहे थे चौकीदार चोर है तो भाजपाई चिल्लाने लगे मोदी-मोदी…कांग्रेसी दौड़े मारने…फेंकी कुर्सियां…भागे भाजपाई

locationदेवासPublished: May 11, 2019 11:38:36 am

Submitted by:

Amit S mandloi

–सिद्धू बोले बिल से निकलकर आ गए भगोड़ेमोदी भक्त–कांग्रेस नेता सिद्धू पहुंचे पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में देवास, रोड शो कर किया आमसभा को संबोधित, कांग्रेस नेता नहीं जुटा सके भीड़

dewas

patrika

–रोड शो में कई जगह भाजपाइयों ने लगाए मोदी के नारे, सभा स्थल पर भाजपाई-कांग्रेसी हुए आमने-सामने
–स्वागत के दौरान एक जगह आपस में उलझे कांग्रेसी, वाहन में ठीक से खड़े रहने की भी जगह नहीं मिल सकी प्रत्याशी को, दूसरे नेता रहे हावी
–सिद्धू ने कहा- मोदी ने दी अंबानी को घूस, देशके नहीं अडानी-अंबानी के चौकीदार है, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाते हैं
देवास. देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह टिपानिया के समर्थन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को देवास पहुंचे।सिद्धू ने रोड शो किया और आम सभा ली।रोड शो में भीड़ कम रही और कई जगहों पर मोदी-मोदी के नारे लगे।एक जगह मंच पर सिद्धू के स्वागत के लिए कांग्रेसकार्यकर्ता ही आपस में भिड़ लिए। रोड शो के दौरान वाहन में चढऩे के लिएभी कांग्रेसियों में मारामारी रही। हैलीपेड पर अव्यवस्था देख सिद्धू कांग्रेसियों को धक्का देकर आगे बढ़े।इसी तरह रोड शो मेंहालात ऐसे बने कि प्रत्याशी ही ठीक से खड़े नहीं हो सके और उनके अगल-बगल खड़े नेता ही जनता का अभिवादन कर खुद का प्रचार करते रहे।आम सभा के दौरान सिद्धू ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए और लगवाए। सभा के आखिर में कुछ भाजपा कार्यकर्ता मंच के समीप आकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तो कांग्रेसी मारने दौड़े।कुर्सियां फेंकी।पुलिस पहुंची तक तक सब भाग गए। मामले में कांग्रेस ने थाने में आवेदन दिया।
दरअसल शाम करीब साढ़े चार बजे नवजोत सिंह सिद्धू देवास पहुंचे।नाहर दरवाजा स्थित सोमेश्वर मंदिर से रोड शो शुरू हुआ। यहां से होता हुआ नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, गांजाभांग चौराहा, सुभाषचौक, नावेल्टी चौराहा होते हुएरोड शो तहसील चौराहा पहुंचा।यहां आम सभा हुई।रोड शो के दौरान जगह-जगह कांग्रेसियों ने स्वागत मंच लगाए।भीड़ भी अपेक्षाकृत कम ही रही।हालात ऐसे रहे कि कुछबच्चों को कांग्रेस के झंडे उठाने पड़े।रोड शो के दौरान वाहन में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सिद्धू थे।आसपास शहर कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री खड़े थे।आगे की पंक्ति में जगह इतनी कम पड़ गईकि प्रत्याशी ही ठीक से खड़े नहीं हो सके।पीछे की पंक्ति में भी हाटपीपल्या विधायक व दूसरे नेता खड़े हो गए जिस कारण वाहन में जगह ही नहीं बची।प्रत्याशी बीच में फंसे हुए थे और आस-पास खड़े कांग्रेस नेता ही जनता का अभिवादन कर खुद के प्रचार में जुटे थे।आमसभा के दौरान प्रत्याशी ने भी संबोधित किया।सिद्धू ने प्रत्याशी का नाम नहीं लिया और कहने लगे कि काका को मांगना नहीं आता, इन्हें अपना बना लो।मैं वादा करता हंू इनको जिता दिया तो दोबारा इसी चौक पर धन्यवाद देने आउंगा। आखिर में सिद्धू को तलवार भेंट की गई।
भाजपाइयों ने लगाए मोदी के नारे तो कांग्रेसी दौड़े मारने
तहसील चौराहे पर हुईआमसभा के दौरान सिद्धू ने मोदी पर करारे प्रहार किए। मोदी विरोधमें ही पूरा भाषण दिया।कांग्रेस प्रत्याशी क्या करेंगे।कांग्रेस क्या करेगी इस पर कोई बात नहीं की।भाषण के अंतिम समय में जब चौकीदार चोर है के नारे लग रहे थे तो मंच के दूसरी तरफ कुछभाजपा कार्यकर्ता आकर मोदी-मोदी चिल्लाने लगे।इस पर कुछकांग्रेसी उन पर लपके।कुर्सियां उठाकर फेंकी।पुलिस पहुंची तब तक सब भाग गए।बताया गया कि एक-दो भाजपा कार्यकर्ता पकड़ में आगएथे जिनको कांग्रेसियों ने पीट भी दिया।मामले में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेखनीलम ने नितिन सोनी, अर्पण वअन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन दिया।
आएथे गंगा के लाल बनकर, जाएंगे राफेल के दलाल बनकर
तहसील चौराहे परआम सभा को संबोधित करते हुएसिद्धू ने बार-बार चौकीदार चोर के नारे लगाए।कहा कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, तीन मोदी भाग गएचौथा बोल रहा झूठ।मैं आज इस पीएम के पोतड़े खोलकर जाउंगा।नरेंद्र मोदी मैं डंके की चोट पर कहता हूं।मैंने हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन, कुली नंबर वन फिल्म देखी, अब फेंकू नंबर वन फिल्म देखरहा हूं।मोदी से बड़ा झूठा कोई नहीं है।तुमने देश को ३४२ संकल्प दिएथे।एक भी पूरा नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि जिस कछुआ चाल से ये सरकार काम कर रही है उससे दो सौ साल में भी गंगा साफनहीं होगी।दो करोड़ नौकरी दूंगा कहाथा, किसानों की कीमत दोगुनी करूंगा कहाथा लेकिन मिला क्या बाबाजी का ठुल्लू।भक्तों से कहो कि मोदी की एक भी उपलब्धिबता दे तो सिद्धू राजनीति छोड़ देगा। मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर देश को बांट रहे हो।जात-पांत में लड़ा रहे हो।मोदी तुम कहते थे कि न खाउंगा न खाने दूंगा लेकिन तुमने अंबानी को ३५ हजार करोड़ रुपए की घूस दी।दस रुपए का शेयर 11०० में खरीदा।सबका साथसबका विकास कहा था लेकिन अंबानियों-अडानियों की जेबें भरी।तुम देशके नहीं इनके चौकीदार हो।भारत के सरकारी बैंकों से २४ लाखकरोड़ रुपया निकालकर पूंजीपतियों को दे दिया।तंज कसते हुएकहा कि मच्छर को कपडे पहनाना, हाथी को गोद में खिलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है।पूरा देशकर्ज में डुबो दिया।सिद्धू इस चौक से कह रहा है कि २०१४ में आएथे गंगा के लाल बनके लेकिन २०१९ में जाएंगे राफेल के दलाल बनके।इतना बड़ा पीएम होकर सिद्धू की शिकायत करता है।इस चौक में आकर जवाब दो।भक्तों के बीच आओ।लूंगी में आग न लगा दी तो सिद्धू मत बोलना।अब सब कह रहे हैं कि अबकी बार बस कर यार। जीएसटी लगाकर व्यापारियों को मार डाला।नोटबंदी की कतार लगवाई।रोजगार छिन लिए। किसानों को बर्बाद किया।मैं नोटबंदी की लंबी कतार हूं, राफेल का भ्रष्टाचार हूं, युवाओं के लिएगिरता-छिनता रोजगार हंू..हां हां मैं भी चौकीदार हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो