ये था मामला
शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नागदा में गुरुवार रात को एक शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया। घर के बाहर सड़क किनारे चल रहे विवाह समारोह के कार्यक्रम में एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन घुस गया और कई लोगों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में करीब 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 2 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है।
बेटी के विवाह का चल रहा था कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8.50 बजे की है। सीताराम राठौर के परिवार में उनकी नातिन ( बेटी की बेटी) का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। चारों और खुशियों का माहौल था इसी बीच बोलेरो वाहन (एमपी09टीए6445) तेज गति से आया और बैठे व खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए लोगों को चपेट में लेकर आगे निकल गया। हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ को निजी अस्पतालों में ले जाया गया बाकी अधिकांश को जिला अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार किया गया। इस हादसे के बाद परिजनों और परिचितों और रिश्तेदारों को बदहवास हालत में देखा गया। प्राथमिक उपचार के बाद वीरेंद्र नाम के युवक व एक अन्य को रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हादसे में महिला सीमाबाई, उनका पुत्र शिवम, बबलू परमार, लाखन सिंह, कमल, वंश सहित 9 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो का चालक वाहन छोड़कर भाग गया था जिसकी तलाश में लोग लगे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। औद्योगिक थाना टीआई अनिल शर्मा ने बताया बोलेरो वाहन के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल वाहन कौन चला रहा था यह स्पष्ट नहीं है। लोगों के अनुसार चालक या तो नशे की हालत में था या फिर उसने हाल फिलहाल ई वाहन चलाना सीखा है लोगों को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक ने डीपी में भी टक्कर मारी थी गनीमत रही कि उससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
जिला अस्पताल में एक साथ इतने घायल देख डॉक्टर बोले कई रेफर होंगे...
जिला अस्पताल में करीब आधा दर्जन घायलों को एक साथ जब लाया गया तो इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर भी चिंतित हो गए और कई घायलों को देखे बिना ही उन्होंने कह दिया कि इनमें से कुछ रेफर हो जाएंगे। इससे घायलों के साथ आए लोग नाराज भी हुए। सेवानिवृत्त टीआई विक्रम सिंह परमार ने कहा क्या बिना किसी को देखे ही रेफर किया जा सकता है। डॉक्टरों को थोड़ी मानवता तो दिखानी चाहिए।