देवास के खिलाडिय़ों ने स्केटिंग में जीते पदक
देवास। 5-6 मार्च को चेन्नई में खेली गई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में देवास के सक्षम सिकरवार और अंशुमान चौहान ने कोट्स स्केटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के निर्देशक पवन यादव ने बताया कि भव्य लॉट ने फेंसी लाइनर स्केटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। स्केटिंग फेडरेशन ने मप्र कोच देवराज सांगते को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर इंडिया कॉर्डिनेटर संदीप जाधव और सभी पालकों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। किंग जॉर्ज स्कूल डायरेक्टर अलका कनोजिया, पावन पाटिल आदि ने शुभकामनाएं दी।
देवास। 5-6 मार्च को चेन्नई में खेली गई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में देवास के सक्षम सिकरवार और अंशुमान चौहान ने कोट्स स्केटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के निर्देशक पवन यादव ने बताया कि भव्य लॉट ने फेंसी लाइनर स्केटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। स्केटिंग फेडरेशन ने मप्र कोच देवराज सांगते को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर इंडिया कॉर्डिनेटर संदीप जाधव और सभी पालकों ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया। किंग जॉर्ज स्कूल डायरेक्टर अलका कनोजिया, पावन पाटिल आदि ने शुभकामनाएं दी।
