हार्वेस्टर की टक्कर से छात्र की मौत, नाराज लोगों ने थाना घेरा
प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस ने किया था अज्ञात वाहन का जिक्र, इसी से नाराज हो गए थे ग्रामीण, पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़े रहे
देवास
Published: March 26, 2022 06:29:52 pm
देवास/खातेगांव। क्षेत्र में डंपरों के कारण आए दिन हो रहे हादसों के बीच रबी सीजन में लगे हार्वेस्टर भी काल बनकर चल रहे हैं। शुक्रवार सुबह साक्ट्या-बरछा मार्ग पर सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। हादसा हार्वेस्टर व बाइक की टक्कर से हुआ था लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने का जिक्र किया गया जिससे ग्रामीण भड़क गए और थाने का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार मां भगवती स्कूल का छात्र तनिष पढ़ाई के लिए अपने गांव सुरजना से बाइक (एमपी47एमबी5734) से खातेगांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे हार्वेस्टर से टक्कर हो गई। घटना की खबर डायल-100 को दी गई जिसके बाद तनिष को खातेगांव के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इसी दौरान हार्वेस्टर चालक वाहन सहित निकल गया। तनिष के परिजनों ने जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद नाराज परिजन, गांव वाले और समाजजन थाने में जुट गए। पुलिस से रिपोर्ट में हार्वेस्टर की टक्कर से मौत दर्शाने और हार्वेस्टर को जब्त करने की मांग करने लगे। हार्वेस्टर जब्त होने के बाद ही पीएम रूम में रखे तनिष के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात पर लोग अड़े रहे। पुलिस ने दोपहर में साक्ट्या से हार्वेस्टर को जब्त किया और थाने लेकर आई। इसके बाद टीआई ने सभी को भरोसा दिलाया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके वहां मौजूद लोग छात्र के शव का पीएम कराने के लिए तैयार हुए। ग्रामीणों ने बताया कि हार्वेस्टर बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया, मौके पर बाइक के घिसने के निशान साफ दिख रहे हैं। पेट्रोल निकलने और घसीटने के कारण बाइक में आग भी लग गई थी। निशान दिख रहे हैं।

हार्वेस्टर की टक्कर से छात्र की मौत, नाराज लोगों ने थाना घेरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
