शिप्रा से लगे ग्रामों में जारी रहेगा अभियान
शिप्रा शुद्धिकरण अभियान क्षिप्रा से लगी ग्राम पंचायत बराय, दखनाखेड़ी, छापरी, भड़ापीपल्या, कुमारिया, क्षिप्रा (सुकल्या), रूपाखेड़ी लौहारपीपल्या, गदईशा पीपल्या, आंट, सिरोंज, देवर और पटाड़ा के अभियान के तहत श्रमदान करेंगे। जन सहयोग से क्षिप्रा किनारे पौधरोपण भी किया जाएगा। अभियान में प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत के लगभग एक हजार लोग श्रमदान करेंगे। ग्रामीणों द्वारा भजन और कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त चौहान ने इंदौर व देवास जिले के तटों पर शिप्रा में मिल रहे गंदे नालों का पानी रोकने के लिए संबंधितों से चर्चा की। साथ ही तत्काल पानी रोकने के निर्देश दिए।
शिप्रा शुद्धिकरण अभियान क्षिप्रा से लगी ग्राम पंचायत बराय, दखनाखेड़ी, छापरी, भड़ापीपल्या, कुमारिया, क्षिप्रा (सुकल्या), रूपाखेड़ी लौहारपीपल्या, गदईशा पीपल्या, आंट, सिरोंज, देवर और पटाड़ा के अभियान के तहत श्रमदान करेंगे। जन सहयोग से क्षिप्रा किनारे पौधरोपण भी किया जाएगा। अभियान में प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत के लगभग एक हजार लोग श्रमदान करेंगे। ग्रामीणों द्वारा भजन और कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त चौहान ने इंदौर व देवास जिले के तटों पर शिप्रा में मिल रहे गंदे नालों का पानी रोकने के लिए संबंधितों से चर्चा की। साथ ही तत्काल पानी रोकने के निर्देश दिए।

विधायक हाटपीपल्या चौधरी ने कहा कि क्षिप्रा को शुद्ध रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। 15 मार्च तक जन आंदोलन के रूप में शिप्रा शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलेवासी अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए की क्षिप्रा नदी को साफ-स्वच्छ व निर्मल बनाएं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मोक्षदायिनी क्षिप्रा के तट पर कुंभ का मेला लगता है। इसलिए हम सभी को इसे शुद्ध बनाना चाहिए। इसके लिए हम सभी एकजूट होकर मां क्षिप्रा को पावन बनाएं। शिप्रा शुद्धिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी सहभागिता कर साफ-सफाई करेंगे।
