जिले को शासकीय मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की दरकार
देवासPublished: Sep 08, 2023 08:58:38 pm
हजारों विद्यार्थी जाते हैं इंदौर-उज्जैन के कॉलेेजों में, आज तक नहीं हुई कोई पहल, आने-जाने व बाहर रहने में बढ़ता है खर्च


जिले को शासकीय मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की दरकार
देवास. जिले में शासकीय मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं होने से हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए इंदौर व उज्जैन की ओर रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में इंदौर-उज्जैन आने-जाने व वहां रहने के चलते पढ़ाई के अलावा उनका अन्य खर्च भी बढ़ रहा है। कई बार उन्हें छात्रावासों में भी जगह नहीं मिल पाती। जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी कोई खास पहल नहीं की। आज के दौर में जिले में इन दोनों कॉलेजों की सख्त जरूरत महसूस हो रही है। वर्तमान में जिले में एकमात्र अमलतास मेडिकल कॉलेज व यूनिर्वसिटी ही है जहां मेडिकल की पढ़ाई हो रही है।