scriptसजग मतदाता की कहानियां…वृद्धों ने भी उत्साहपूर्वक किया मतदान | The elderly also enthusiastically voted | Patrika News

सजग मतदाता की कहानियां…वृद्धों ने भी उत्साहपूर्वक किया मतदान

locationदेवासPublished: May 20, 2019 12:56:27 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

– मतदान केंद्र क्रमांक 39 पर 108 वर्षीय बुजुर्ग मांगीलाल ने किया मतदान

dewas

dewas

हाटपीपल्या. हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में मांगीलाल पिता मुकुंद आयु 108 वर्ष ने ग्राम पंचायत छापरी के मतदान केंद्र क्रमांक 39 पर जाकर मतदान किया। मतदान करने में दिव्यांग मित्र ने सहयोग किया तथा व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान की सुविधा प्रदान की। मतदान केंद्र क्रमांक 38 पर 88 वर्षीय मतदाता नागुबाई पति हजारीलाल ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केंद्र क्रमांक 198 खजुरिया बीना के मतदाता शतायु मुकुंद जी ने मतदान किया तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
शतायु बुजुर्ग गप्पु हाजी ने किया मतदान
भौंरासा. लोकसभा निर्वाचन.2019 के तहत देवास.शाजापुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सोनकच्छ विधानसभा के नगर भौंरासा के मतदान केंद्र क्रमांक 206 पर शतायु बुजुर्ग मतदाता गप्पू हाजी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे वोट देने के लिए अपने नवासे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे।

बौने कद के रवींद्र ने पहली बार किया मतदान
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के छोटे कद के रवींद्र पिता लाखन सिंह सेंधव उम्र 20 वर्ष ने लोकसभा निर्वाचन.2019 में पहली बार मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन.2019 में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर वे बहुत खुश है। रवींद्र सेंधव ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र के इस महात्योहार को सार्थक बनाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का आग्रह किया।
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 82.15 प्रतिशत हुआ मतदान

सोनकच्छ. रविवार को लोकसभा चुनाव के 7 वे चरण में देवास लोकसभा सांसदीय क्षेत्र की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ। मतदान करने वाले मतदाताओ को शाल श्रीफल देकर सम्मनित भी किया । सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक सोनकच्छ विधानसभा में 82.15 प्रतिशत तो ,सोनकच्छ नगर 72.78 रहा नगर के मतदाताओं ने भी अपने मत का उपयोग जमकर किया । सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम खजूरिया के रहने वाले 3 फीट हाइट के धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने मतदान किया । दो दिन का सफर कर असम गोवाहाटी से अपना पहला वोट देने के लिए आए युवा आशुतोष भावसार ने कहा मैं अपने पहले वोट के लिए उत्साहित था। पुणे शहर में नौकरी कर रहे नगर दो युवा वैभव गुप्ता और अर्पण सेठी भी सोनकच्छ अपना पहला मतदान करने आए। नगर परिषद के द्वारा आर्दश मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था भी की गई ।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
सतवास अचंल में हुआ जमकर मतदान

सतवास.रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने घरों से निकलकर मतदान किया।देर शाम क मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाईन लगी रही। सतवास नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दस मतदान केन्द्रों पर लगभग 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। सतवास अचंल में सभी जगह पर पूरी तरह शांति से मतदान संपन्न हुआ। जिला कंाग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी,प्रदेश कंाग्रेस सचिव बंटी जोशी,जनपद अध्यक्ष डॉ.ओम पटेल,सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र मित्तल,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास आदि ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार माना हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो