स्कूल चलाने के मामले में भी मांगा जवाब
उधर मल्टी के चार-पांच आवासों में स्कूल संचालित होने पर नगर निगम द्वारा आवास मालिक को दो दिन में जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है। उसे प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
एक भी किराएदार का नहीं आया आवेदन
मंगलवार को पहुंची नगर निगम की टीम ने किराएदारों को कहा था कि अगर वे यहां आवास लेना चाहते हैं तो विधिवत आवेदन दें। अगर वे पात्र होंगे तो उन्हें आवास आवंटित कर दिया जाएगा। बुधवार शाम तक किराएदारों का एक भी आवेदन नगर निगम नहीं पहुंचा था।
ताला खुलवाकर वापस रुकवाया
जानकारी के अनुसार एक मकान मालिक ने मंगलवार रात किराएदार को कॉल कर तत्काल मकान खाली करने को कहा। किराएदार ने कहा कि रात के समय कहां जाएंगे। इसके बाद मकान मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे और मकान खाली करवाकर ताला लगा दिया गया। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी तो किराएदार व अन्य थाने पहुंचे। वहां से आने के बाद रात करीब 11.30 बजे ताला खुलवाकर किराएदार को वापस शिफ्ट कराया गया। उधर बताया जा रहा है कि कई आवास मालिकों ने रातोंरात ही किराएदारों से मकान खाली करवा लिए हैं।
इनका कहना
230 लोगों को नोटिस दिए थे लेकिन किसी ने भी अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। गुरुवार शाम तक जवाब नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आगामी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर रिपोर्ट निगमायुक्त को प्रेषित की जाएगी।
-पुनीत शुक्ला, उपायुक्त, ननि
उधर मल्टी के चार-पांच आवासों में स्कूल संचालित होने पर नगर निगम द्वारा आवास मालिक को दो दिन में जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है। उसे प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
एक भी किराएदार का नहीं आया आवेदन
मंगलवार को पहुंची नगर निगम की टीम ने किराएदारों को कहा था कि अगर वे यहां आवास लेना चाहते हैं तो विधिवत आवेदन दें। अगर वे पात्र होंगे तो उन्हें आवास आवंटित कर दिया जाएगा। बुधवार शाम तक किराएदारों का एक भी आवेदन नगर निगम नहीं पहुंचा था।
ताला खुलवाकर वापस रुकवाया
जानकारी के अनुसार एक मकान मालिक ने मंगलवार रात किराएदार को कॉल कर तत्काल मकान खाली करने को कहा। किराएदार ने कहा कि रात के समय कहां जाएंगे। इसके बाद मकान मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे और मकान खाली करवाकर ताला लगा दिया गया। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी तो किराएदार व अन्य थाने पहुंचे। वहां से आने के बाद रात करीब 11.30 बजे ताला खुलवाकर किराएदार को वापस शिफ्ट कराया गया। उधर बताया जा रहा है कि कई आवास मालिकों ने रातोंरात ही किराएदारों से मकान खाली करवा लिए हैं।
इनका कहना
230 लोगों को नोटिस दिए थे लेकिन किसी ने भी अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। गुरुवार शाम तक जवाब नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आगामी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर रिपोर्ट निगमायुक्त को प्रेषित की जाएगी।
-पुनीत शुक्ला, उपायुक्त, ननि