जानकारी के अनुसार शनिवार रात को करीब 9.55 बजे एक व्यक्ति एसबीआई बैंक के एटीएम कक्ष में घुसा। अंदर घुसते ही उसने एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास किया हालांकि सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने बताया कि बदमाश ने एटीएम की एक प्लेट खोली थी, उसी दौरान सायरन बज गया तो वो रफूचक्कर हो गया। कुछ मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, आसपास के क्षेत्र में छानबीन की गई लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका।
गौरतलब है कि पूर्व में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें आरोपियों को चोरी करने में सफलता नहीं मिली, वहीं ऐसी वारदात भी हुई हैं जिनमें लाखों रुपए पर हाथ साफ लिए गए। ऐसा ही एक एटीएम एक्सिस बैंक का आवासनगर में स्थित है जहां कुछ साल पहले 11 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी, बाद में चोरी वाली गैंग उप्र के कानपुर से पकड़ी गई थी। इसी एटीएम पर पिछले साल भी चोरी का प्रयास हुआ था, बाद में बीएनपी पुलिस ने आरोपियों को ग्वालियर से दबोचा था। उधर औद्योगिक थाना क्षेत्र में भी एटीएम से चोरी के कई प्रयास हुए थे, एक मामले में सब्बल की मदद से चोरी की कोशिश की गई थी। नयापुरा चौराहा क्षेत्र की वारदात को लेकर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया शनिवार करीब 10 बजे की घटना है, आरोपी कुछ सेकंड में अंदर घुसा, चोरी का प्रयास किया और फिर सायरन बजते ही भाग गया। मामले में आवेदन मिला है, रविवार को बैंक का अवकाश होने के कारण अधिकारी नहीं होने से एफआईआर अभी नहीं हुई है।