scriptडिप्टी कलेक्टर की डायरी और पेन से लिखा-लॉक नहीं करना था घर | Theft at house in Dewas Deputy Collector | Patrika News
देवास

डिप्टी कलेक्टर की डायरी और पेन से लिखा-लॉक नहीं करना था घर

मध्यप्रदेश के देवास में आईएएस ऑफिसर के घर चोरी की घटना हुई है। लेकिन चोरों को जब उनके घर में कुछ खास नहीं तो वे एक नोट लिखकर छोड़ गए।

देवासOct 11, 2021 / 07:59 am

Subodh Tripathi

डिप्टी कलेक्टर की डायरी और पेन से लिखा-लॉक नहीं करना था घर

डिप्टी कलेक्टर की डायरी और पेन से लिखा-लॉक नहीं करना था घर

देवास. मध्यप्रदेश के देवास एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है। यहां कुछ चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इसके बाद उन्हीं की डायरी से एक कागज निकालकर ऐसी बात लिख गए, जिसे पढऩे बाद उन चोरों की धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के देवास में आईएएस ऑफिसर के घर चोरी की घटना हुई है। लेकिन चोरों को जब उनके घर में कुछ खास नहीं मिला तो वे एक नोट लिखकर छोड़ गए। जिसमें लिखा है-‘जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर, इसमें आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने इस बात को लिखने के लिए डायरी और पेन भी डिप्टी कलेक्टर का उपयोग किया है। चोरों द्वारा लिखी यह बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह हुई घटना-

दरअसल, करीब 15 दिन पहले ही डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया । डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के समीप है। जिसमें पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब डिप्टी कलेक्टर 15 दिन बाद शनिवार यानि 10 अक्टूबर को अपने आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्हें यह कागज मिला, जिस पर यह बात लिखी थी।
रावण दहन स्थल पर नहीं लगेगा मेला, शादी में 300, अंतिम संस्कार में 200 लोग होंगे शामिल


सोने की अंगूठी, पायल और पैसों की चोरी
जब डिप्टी कलेक्टर ने घर के अंदर प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर चोरों ने यह बात लिखी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैसे चोरों ने एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब और सिक्के सहित करीब 30 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ किया है।

Home / Dewas / डिप्टी कलेक्टर की डायरी और पेन से लिखा-लॉक नहीं करना था घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो