घर-घर छाया उल्लास, आज विराजेंगे गजानन, शहर सजधज कर तैयार
देवासPublished: Sep 18, 2023 11:27:00 pm
पांडालों व मंदिरों पर की आकर्षक विद्युत सज्जा, गाजे-बाजे के साथ होगी स्थापना, सोमवार को रही बाजारों में भीड़


घर-घर छाया उल्लास, आज विराजेंगे गजानन, शहर सजधज कर तैयार
देवास. शहर में गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में घरों व पंडालों में भगवान गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। शहर के विभिन्न पांडालों व गणेश मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंगलमूर्ति के आगमन को लेकर शहरवासी जोरशोर से जुटे हैं। सोमवार को शहर के बाजार में प्रतिमा व पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही। शाम के समय एमजी रोड पर जाम के हालात बने।