देवास

सडक़ के नाम पर अब कुछ नहीं बचा, गड्ढों मेें चलने से बच रहे लोग

– चापड़ा-नेवरी के 20 किमी मार्ग की दूर नहीं हो रही बदहाली

देवासSep 16, 2019 / 11:15 am

mayur vyas

patrika

चापड़ा. चापड़ा से नेवरी तक के सफर में अब आम राहगीर कतराने लगे हैं, लेकिन जिमेदार विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने इस बदहाल मार्ग से दूरी बनाए रखी हंै। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उक्त बदहाल मार्ग चर्चा का विषय रहा था और मुय मुद्दा बनकर पूरे विधानसभा चुनाव में छाया रहा था जिसके परिणामस्वरुप हाटपीपल्या के पूर्व विधायक दीपक जोशी को भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब कांग्रेस के नए विधायक बनने को एक वर्ष होने को है लेकिन वह भी अभी तक गड्डे तक नहीं भरवा पाए हैं। वहीं लोगों का कहना है कि जिले के विधायक सज्जन सिंह वर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के बावजूद भी आज तक उक्त मार्ग के लिए कुछ उचित कदम नहीं उठा पाए हैं। नए निर्माण तो दूर की बात पेचवर्क तक नहीं करा पाए हैं जिसका परिणाम आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि पूर्व विधायक दीपक जोशी के कार्यकाल में भी उक्त मार्ग बदहाल ही था उस समय भी जनता ने इस मार्ग के पेचवर्क की मांग की थी लेकिन स्वयं की सरकार होने के बाद व मंत्री होने के बावजूद भी वह भी इस मार्ग की बदहाली को दूर नहीं कर पाए थे। विगत तीन वर्षों से उक्त मार्ग धीरे-धीरे अब इतना बदहाल हो चुका है वर्तमान में उक्त मार्ग पर सफर करना मुश्किल हो रहा है। पूरा मार्ग बारिश के दिनों में मिनी तालाब में बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। पूरे मार्ग पर गड्ढे ही गड््ढे नजर आने लगे हैं जैसे की सडक़ से गायब ही हो चुका है। उक्त गड््ढों में वाहन चलाना ही मुश्किल हो रहा है।
अब हर कोई इस खराब सडक़ से नाराज
चापड़ा से नेवरी तक के 20 किमी लंबे मार्ग की आलोचना अब हर कोई करने लगा हैं। लोग चापड़ा से डबलचौकी या कमलापुर होते हुए देवास पहुंच रहे हैं तो वही सोशल मीडिया पर भी बदहाल सडक़ की आलोचना देखी जा रही हैं। युवा अपने-अपने अंदाज में जिमेदार सरकार तक इस बदहाल मार्ग की तस्वीरें पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी रहा बदहाली का कारण
उक्त मार्ग विगत दो वर्षों से एमपीआरडीसी विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच में उलझा हुआ था जिसके कारण उक्त मार्ग का नवीनीकरण नहीं हो पाया न ही पेंचवर्क लेकिन एक वर्ष पहले उक्त मार्ग पीडब्ल्यूडी से एमपीआरडीसी स्टेट हाइवे विभाग में चला गया है इसी कारण इस का पेंचवर्क व नवीनीकरण अभी नहीं हो पा रहा है।
इनका कहना
चापड़ा से नेवरी पहुंच मार्ग इन दिनों बहुत ही बदहाल है। पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिमेदार जनप्रतिनिधियों ने भी इस और चुप्पी साध रखी है जिमेदार विभाग और जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
गोवर्धन पाटीदार भमोरी
चापड़ा से नेवरी मार्ग पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। आए दिन वाहनों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण गाडिय़ां में पत्ते टूट जाते हैं जिससे वाहन मालिक को काफी नुकसान हो रहा है जिमेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
पंकज धनगर वाहन मालिक चापड़ा
– पूर्व के विधायक एवं मंत्री रहे दीपक जोशी भी सरकार में होने के बाद उक्त मार्ग को दुरुस्त नहीं कर पाए, न ही कभी उन्होंने प्रयास किया और आज भी कोई भी जनप्रतिनिधि और जिमेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जिसके कारण ही जनता को इस गड्ढे भरे मार्ग से मजबूरन परेशानियों का सामना करते हुए गुजरना पड़ रहा है जिमेदारों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
राजेश दुग्गड़ सामाजसेवी चापड़ा

Home / Dewas / सडक़ के नाम पर अब कुछ नहीं बचा, गड्ढों मेें चलने से बच रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.