खातेगांव ब्लॉक में नहीं आए सीएचओ
जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल के खातेगांव ब्लॉक से भी तीन-चार सीएचओ के तबादले हुए थे। रिलीव हो जाने के बादइनकी जगह अन्य सीएचओ नहीं आए हैं। खातेगांव ब्लॉक में करीब ३२ उप स्वास्थ्य केंद्र हैं।
कन्नौद ब्लॉक में ५० प्रतिशत ही हैं सीएचओ
स्वास्थ्य विभाग के कन्नौद ब्लॉक में करीब 41 उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां के भी अलग-अलग केंद्रों से करीब तीन सीएचओ के तबादले हुए थे। वर्तमान में करीब 50 प्रतिशतउप स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ नहीं हैं।
टोंकखुर्द ब्लॉक से दो तबादले, एक रिलीव
पिछले साल जब सीएचओ के तबादले हुए थे तो टोंकखुर्द ब्लॉक अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ था। यहां से दो सीएचओ का तबादला हुआ था लेकिन रिलीव एक ही हुए थे। जहां से सीएचओ का पद खाली हुआ वहां नया कोई नहीं आया।
जहां के सीएचओ गए वहां का डाटा शो नहीं
जिले में कुल मिलाकर करीब दर्जनभर सीएचओ के तबादले हुए होंगे। जहां-जहां से ये रिलीव हो गए हैं वहां का ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का काम आईडी बंद होने से अटक गया है। संबंधित उपस्वास्थ्य केंद्रों का डाटा ऑनलाइन शो नहीं हो रहा है।मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।
जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल के खातेगांव ब्लॉक से भी तीन-चार सीएचओ के तबादले हुए थे। रिलीव हो जाने के बादइनकी जगह अन्य सीएचओ नहीं आए हैं। खातेगांव ब्लॉक में करीब ३२ उप स्वास्थ्य केंद्र हैं।
कन्नौद ब्लॉक में ५० प्रतिशत ही हैं सीएचओ
स्वास्थ्य विभाग के कन्नौद ब्लॉक में करीब 41 उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां के भी अलग-अलग केंद्रों से करीब तीन सीएचओ के तबादले हुए थे। वर्तमान में करीब 50 प्रतिशतउप स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ नहीं हैं।
टोंकखुर्द ब्लॉक से दो तबादले, एक रिलीव
पिछले साल जब सीएचओ के तबादले हुए थे तो टोंकखुर्द ब्लॉक अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ था। यहां से दो सीएचओ का तबादला हुआ था लेकिन रिलीव एक ही हुए थे। जहां से सीएचओ का पद खाली हुआ वहां नया कोई नहीं आया।
जहां के सीएचओ गए वहां का डाटा शो नहीं
जिले में कुल मिलाकर करीब दर्जनभर सीएचओ के तबादले हुए होंगे। जहां-जहां से ये रिलीव हो गए हैं वहां का ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का काम आईडी बंद होने से अटक गया है। संबंधित उपस्वास्थ्य केंद्रों का डाटा ऑनलाइन शो नहीं हो रहा है।मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।