ACCIDENT : तीन सडक़ हादसों में महिला समेत दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
देवासPublished: Dec 02, 2022 01:41:55 am
- भौंरासा-टोंकखुर्द रोड, भोपाल रोड व इंदौर-बैतूल हाइवे पर हुई दुर्घटनाएं
- कानड़ जा रहे थे शादी में, वाहन मार गया टक्कर


ACCIDENT : तीन सडक़ हादसों में महिला समेत दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
देवास. शादी-ब्याह के सीजन में यातायात के बढ़े दबाव के बीच एक बार फिर से हादसों का ग्राफ बढऩे लगा है। गुरुवार का दिन सडक़ हादसों के नाम रहा। भौंरासा-टोंकखुर्द मार्ग पर झरनेश्वर, भोपाल रोड पर कांकड़दा फाटा, इंदौर-बैतूल हाइवे पर बिजवाड़ में हुए तीन सडक़ हादसों में एक महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई। दो से तीन घायल हुए हैं।