scriptTrain travel from Binjana railway station absolutely free | अजब-गजब- करोड़ों के इस हाइटेक रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट सफर की सुविधा | Patrika News

अजब-गजब- करोड़ों के इस हाइटेक रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट सफर की सुविधा

locationदेवासPublished: Nov 09, 2022 03:28:22 pm

Submitted by:

deepak deewan

खास बात तो यह है कि स्टॉपेज नहीं होने के बाद भी यहां से लोग ट्रेन का सफर करते हैं और वह भी बिना टिकट के यानि बिल्कुल फ्री.

free_train.png

सत्येंद्रसिंह राठौर, देवास. इंदौर- देवास रेलवे ट्रैक पर करोड़ों रुपए की लागत से एक रेलवे स्टेशन तैयार किया गया लेकिन यहां एक भी सवारी गाड़ी का स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन नहीं रुकने के कारण क्षेत्र की कॉलोनियों, कई गांवों के सैकड़ों लोग इंदौर, उज्जैन व अन्य शहरों तक आनेजाने में दिक्कतों से जूझ रहे हैं। खास बात तो यह है कि स्टॉपेज नहीं होने के बाद भी यहां से लोग ट्रेन का सफर करते हैं और वह भी बिना टिकट के यानि बिल्कुल फ्री.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.