कृषि उपज मंडी के सामने परेशानी का जाम, फायर ब्रिगेड फंसी
-सड़क के चौड़ीकरण व बंपर आवक के बीच वाहनों की रेलमपेल, छोटे वाहनों के चालक बदल रहे रास्ते
देवास
Published: March 26, 2022 03:56:48 pm
देवास. एबी रोड पर भोपाल चौराहे से मक्सी बायपास के बीच चल रहे सिक्सलेन के सुस्त काम के बीच कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। इससे वाहनों का दबाव बहुत अधिक बढ़ गया है, इन स्थितियों के बीच पहले से ही संकरे पड़ रहे रास्ते पर दोनों कृषि उपज मंडी के बीच जाम लग रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर से लंबा जाम लगा, इसमें जहां सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की दो से तीन कतारें लग गईं वहीं देवास की ओर जो जा रही फायर बिग्रेड भी जाम में फंस गई। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बमुश्किल फायर बिग्रेड जाम से निकल सकी।
एबी रोड पर विश्राम बाग तिराहे के समीप से लेकर कृषि उपज मंडी क्रमांक-दो के आगे तक वर्तमान में काम चल रहा है। सबसे अधिक परेशानी कृषि उपज मंडी क्रमांक-एक व दो के सामने आ रही है। वाहनों का दबाव अधिक होने से लगभग रोजाना ही जाम लग रहा है लेकिन शुक्रवार को जाम ऐसा लगा कि एक घंटे से अधिक तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। कई जगह वाहनों की तीन से चार कतारें लगी नजर आईं, जिसे जहां से जगह मिली वहां वाहन आगे बढ़ा दिया। कई बाइक चालक तो गिट्टियों से वाहन निकालते रहे, कई के वाहन असंतुलित भी हुए। शुक्रवार को 11.50 बजे देवास की ओर से मक्सी की ओर जा रही फायर ब्रिगेड कृषि उपज मंडी क्रमांक-एक के सामने जाम में फंस गई। यह देख सामने पोस्ट ऑफिस में मौजूद हरीश कौल बाहर आए और अन्य वाहनों को इधर-उधर करवाकर फायर ब्रिगेड को साइड दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान कुछ लोग फायर ब्रिगेड के चालक को समझाइश देते भी नजर आए कि बायपास से होकर जाना था। करीब 15 मिनट तक फायर ब्रिगेड जाम में फंसी रही और फिर बमुश्किल आगे निकल पाई। उधर जाम लंबा होता देख कई वाहन चालकों ने रास्ता बदल लिया। विश्राम बाग, राधागंज, मधुबन कॉलोनी होते हुए कई वाहन चालक निकले।

कृषि उपज मंडी के सामने परेशानी का जाम, फायर ब्रिगेड फंसी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
