scriptमतदान के प्रति जागरूकता के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली | voters awareness | Patrika News

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली

locationदेवासPublished: Oct 29, 2018 12:26:54 am

शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

dewas

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली


बागली. नगर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत युवाओं को विशेष रूप से जागरूक करने के लिए न केवल संकल्प दिलाए जा रहे हैं, वरन सेल्फी पाइंट भी बनाए गए थे। इसी क्रम में शासकीय कॉलेज में रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने रांगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसी के साथ छात्राओं ने हाथों में मेहंदी बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करते हुए शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उमा माहेश्वरी, युगल किशोर शर्मा, सुरेंद्र गोस्वामी, दीपक शर्मा आदि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 140 व 147 पर परियोजना अधिकारी सपना यादव एवं सुपरवाइजऱ आशारानी मगरे की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। बालिकाओं द्वारा हाथों में मेहंदी लगा कर एवं रंगोली बनाकर वोट डालने की अपील करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर बीएलओ मीना कराडिया , रामकुंवर राजावत , गोविंद चौहान , सुनील जोशी , बहादुर बदुरिया सहित स्कूली बालिकाएं उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो