देवासPublished: Oct 09, 2022 07:13:24 pm
Shailendra Sharma
भयावह हादसा..चलती कार में लगी आग..पति झुलसा और पत्नी जिंदा जल गई....
देवास. देवास में रविवार को एक दिलदहला देने वाला भयावह हादसा हुआ। यहां एक चलती कार में आग लगने से कार में सवार महिला जिंदा जल गई। महिला का पति आग में झुलस गया है लेकिन वो वक्त रहते कार से उतर गया था जिसके कारण उसकी जान बच गई। दंपति इंदौर के रहने वाले थे जो अपनी कार से देवास के महूड़ी गांव आए थे जहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ। घटना का पता चलते ही जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग पर काबू पाया तब तक कार के साथ महिला पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरु की। कार में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।