scriptVIDEO गर्मी में मस्ती की पाठशाला से दूर, बूंद-बूंद के लिए मशक्कत करते मासूम | water problem | Patrika News
देवास

VIDEO गर्मी में मस्ती की पाठशाला से दूर, बूंद-बूंद के लिए मशक्कत करते मासूम

जलसंकट से सभी लोग हो रहे है हलाकान

देवासJun 05, 2019 / 12:02 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

देवास.
देवास में जलसंकट छा गया है। तमाम राजनीतिक दलों ने आज तक देवास के पेयजल संकट को दूर करने के लिए ठोस पहल नहीं की है।

वार्ड 17 के सोनिया गांधी नगर में जल संकट से रहवासी परेशान है। यहां दो बोर लगे थे जो सूख चुके है। निगम का टैंकर आता है लेकिन उसका कोई समय निर्धारित नहीं है। परेशान लोग पानी की जुगाड़ में दिनभर लगे रहते है। मासूम बच्चे भी पानी की व्यवस्था कराने में बड़ों का हाथ बटाते है। सोनिया गांधी नगर में रहने वाले मासूम गर्मी में अवकाश के बाद मस्ती की पाठशाला से दूर होकर अपने परिजनों के साथ पानी भरते नजर आ रहे है। मासूम बालिकाएं हाथ में दो कैन लेकर घर में पेयजल की आपूर्ति करते नजर आ रही है।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
कई बार विवाद की स्थिति बनती है

वहीं कई क्षेत्रों में पानी के टैंकरों से पूर्ति की जा रही है। हालत यह है कि जब क्षेत्रों में टैंकर पहुंचते है तो उसमें पाईप डालकर सैकडों लोग पानी भरते नजर आते है। कई स्थानों पर एक पानी टंकी रखी हुई है। यहां पर लोग दोपहर में पानी भरते नजर आते है। कई बार विवाद की स्थिति बनती है। बताया जाता है सोनिया गांधी नगर में पाईप लाइन डालने का काम अटका हुआ है। हालांकि कई लोगों ने तो नल कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं दिया है। जिन लोगों ने दिया है उनके यहां पर कनेक्शन नहीं हो पाए है।

Home / Dewas / VIDEO गर्मी में मस्ती की पाठशाला से दूर, बूंद-बूंद के लिए मशक्कत करते मासूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो