scriptVIDEO पलक झपकते ही झपट लेते थे मोबाईल, आखिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे | Were used to walk in the streets, more than a lakh of mobile phones | Patrika News

VIDEO पलक झपकते ही झपट लेते थे मोबाईल, आखिर चढ़ गए पुलिस के हत्थे

locationदेवासPublished: Apr 19, 2019 05:33:45 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

-शादी-ब्याह के कार्यक्रम से लिफाफे, नकदी पर भी हाथ करते थे साफ, दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

dewas

dewas

देवास. राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने, मौका पाकर सार्वजनिक स्थान से मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें कुल चार सदस्यों के शामिल होने का पता चला है जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हैं जिनकी तलाश चल रही है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर कुल ९ मोबाइल सहित शादी-ब्याह के कार्यक्रमों से चुराए गए कुछ लिफाफे नकदी सहित बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब एक लाख रुपए है। आरोपितों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
अन्य वारदातों का खुलासा भी होने की उम्मीद है

अन्य वारदातों का खुलासा भी होने की उम्मीद है। एएसपी जगदीश डावर ने प्रेसवार्ता में बताया मुखबिर की सूचना पर नितेश उर्फ टिनिया पिता मोहन सिसौदिया (20) ग्राम भीलाखेड़ा थाना बरोठा, सचिन पिता करण काछिया देवास को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके साथी संदीप पिता सुमेर सिंह सांसी निवासी भीलाखेड़ा, विक्की पिता इंदर नेता निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा राजगढ़ फरार हैं जिनकी तलाश में टीमें भेजी गई हैं। आरोपितों ने नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में तीन, कोतवाली, सिविल लाइन, बीएनपी, औद्योगिक क्षेत्र में एक-एक वारदात की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो