script

भाई को फोनकर शिप्रा नदी में कूद गया युवक, फिर मौत के डर से बाहर आकर पहुंचा भुट्टे की दुकान

locationदेवासPublished: Nov 12, 2019 03:41:36 pm

लोडिंग वाहन से माल लेकर आए इंदौर के युवक ने नए पुल से लगाई छलांग
कई घंटे बाद सकुशल मिला, मामला शिप्रा थाने का

भाई को फोनकर शिप्रा नदी में कूद गया युवक, फिर मौत के डर से बाहर आकर पहुंचा भुट्टे की दुकान

भाई को फोनकर शिप्रा नदी में कूद गया युवक, फिर मौत के डर से बाहर आकर पहुंचा भुट्टे की दुकान

देवास. शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित शिप्रा में शिप्रा नदी के पुराने व नए पुल लोगों के कूदने के स्थान बनते जा रहे हैं। पिछले दो माह में यहां से तीन-चार लोग छलांग लगाकर जान दे चुके हैं। सोमवार को एक बार फिर नए पुल से इंदौर के एक युवक ने छलांग लगा दी। हालाकि वह कई घंटे बाद सकुशल मिला। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
must read : एक साथ लगवा दी 700 धावकों की दौड़, कुछ मैदान में गिर गए

नदी में कूदने से पहले उसने अपने भाई को फोन लगाया और कहा कि मम्मी-पापा का ध्यान रखना, मैं शिप्रा में कूद रहा हूं। कूदने से पहले उसने अपना लोडिंग वाहन सडक़ पर खड़ा किया और शर्ट, मोबाइल व दो हजार रुपए भी वाहन में रख दिए थे। सूचना मिलने के बाद देवास, शिप्रा से पुलिस मौके पर पहुंची, सर्चिंग भी की गई। जहां से युवक ने छलांग गई वह जगह शिप्रा थाना क्षेत्र में आती है।
भाई को फोनकर शिप्रा नदी में कूद गया युवक, फिर मौत के डर से बाहर आकर पहुंचा भुट्टे की दुकान
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। एक युवक नया लोडिंग वाहन सडक़ पर खड़ा करके नदी में कूद गया। जांच में पता चला कि युवक का नाम दीपक पिता सीताराम सोलंकी (20) निवासी गुरुनानक कॉलोनी जूनी इंदौर है और उसने छलांग लगाने से पहले अपने भाई को फोन लगाकर इस बारे में बताया था। लोडिंग वाहन से शर्ट, दो हजार रुपए व मोबाइल रखे मिले हैं। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र देवास से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई राजेश पटेल ने बताया घटनास्थल इंदौर जिले के शिप्रा थाने की सीमा में आता है।
must read : ट्विंकल डागरे हत्याकांड के आरोपित भाजपा नेता का अवैध सामाज्रय होगा नेस्तनाबूत

सूचना मिलने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे, शिप्रा थाने से एएसआई एसएस भदौरिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी की। उधर देवास से पहुंची होमगार्ड टीम ने स्थानीय तैराकों के साथ मिलकर युवक की सर्चिंग की। बताया जा रहा है कि युवक ने एक माह पहले ही नया लोडिंग ऑटो खरीदा था और वह कुछ सामान भरकर आया था, जिसे खाली करने के बाद उसने नदी में छलांग लगाई। हालाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सामान उसने शिप्रा, देवास या फिर कहीं और खाली किया है।
देवास से पुलिस पहुंच गई, शिप्रा से आई बाद में

शिप्रा में नदी के कूदने के मामलों में शिप्रा थाने से पुलिस देरी से पहुंच रही है। सोमवार को भी देवास में सूचना मिलने के बाद इंदौर जिले की पुलिस को सूचना दे दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। शिप्रा नदी से थाने की दूरी दो-तीन किमी है, वहां से पुलिस देरी से आई, जबकि १० किमी दूर देवास से पुलिस पहले पहुंच गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो