scriptअवैध शराब ले जाते युवक पकड़ाया | Youth caught on illegal liquor | Patrika News

अवैध शराब ले जाते युवक पकड़ाया

locationदेवासPublished: Jun 14, 2018 11:31:08 am

शराब की कुल कीमत 76 हजार 800 रुपए थी।

patrika

dewas

खातेगांव. जितेंद्र मौर्य
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी। मंगलवार रात 1.30 बजे मुखबीर की सूचना पर एक सफेद रंग की इंडिका गाडी क्रमांक एमपी 12 सीए 2150 को रोककर पुलिस ने चेक किया तो उसमें से 2 पेटी आईबी, 2 पेटी मेजिक मूमेंट, 6 पेटी एमडी नं. 1 के सीलबंद क्वार्टर सहित कुल 10 पेटी शराब जिसमें 480 क्वार्टर मिले। शराब की कुल कीमत 76 हजार 800 रुपए थी। आरोपित ने अपना नाम मुकेश प्रजापत निवासी मूसाखेडी इंदौर बताया। आरोपित पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेएमएफसी चंदनसिंह की कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोनल सिसोदिया, उपनिरीक्षक गुलाबसिंह, सउनि कैलाश मंडलोई, अजय यादव, ध्यानसिंह का योगदान रहा। दरअसल नेमावर में नर्मदा पटटी में शराब बेचना प्रतिबंधित है। जिसके चलते तस्कर यहां पर महंगे दामों में शराब बेचते है। पुलिस ने पिछले दिनों एक पार्षद की गाड़ी से भी बड़ी संख्या में शराब जब्त की थी। हालांकि पुुलिस को मुख्य आरोपित तक पहुंचने के लिए खासा पसीना बहाना पडा था।
नर्मदा नदी में स्नान करने गए युवक की मौत
अमावस्या होने से बुधवार को खातेगांव क्षेत्र में आने वाली नर्मदा नदी मिर्जापुर के इमली घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक के शव को निकालने में भी मश्क्कत करना पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले जिनवानी से तीन दोस्त लखन, संतोष व प्रकाश इमली घाट पर पहुंचकर नर्मदा स्नान करने लगे कि अचानक लखन गहरे पानी में जाने लगा, जिसे दोस्त संतोष ने बचाने का प्रयास किया, किंतु वह बहाव वाले पानी में चला गया, जिसे बचा नहीं सका। इसके बाद भी हिम्मत कर अन्य लोगों ने लखन को बाहर निकाला जब तक उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने लखन पिता नंदलाल मीणा निवासी जिनवाणी का शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।- दोस्तों के साथ गया था लखन, गहरे पानी में जाने से डूबा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो