scriptYouth killed by gun in Janmashtami procession in Dewas | देवास में जन्माष्टमी जुलूस में अपनी ही बंदूक से जान गंवा बैठा युवक | Patrika News

देवास में जन्माष्टमी जुलूस में अपनी ही बंदूक से जान गंवा बैठा युवक

locationदेवासPublished: Sep 08, 2023 11:45:23 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा हुआ। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में लगा एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। पूरा इलाका जन्माष्टमी के रंग में रंगा था, त्योहार पर सभी लोग हर्षोल्लास में थे लेकिन तभी एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और जन्माष्टमी उत्सव पर मातम का साया पसर गया।

narendra.png
एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा

एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा हुआ। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में लगा एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। पूरा इलाका जन्माष्टमी के रंग में रंगा था, त्योहार पर सभी लोग हर्षोल्लास में थे लेकिन तभी एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और जन्माष्टमी उत्सव पर मातम का साया पसर गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.