14 साल के बच्चे ने बनाई खुद के किडनैपिंग की प्लानिंग, फिर ऐसे हुआ नकली अपहरण कांड का खुलासा
धमतरीPublished: Feb 20, 2023 05:41:37 pm
Dhamtari Crime News: बीते 15 फरवरी को ग्राम भोयना निवासी एक 14 वर्षीय छात्र के अपहरण की खबर आई थी। दूसरे दिन छात्र जगदलपुर में मिला। जगदलपुर पुलिस की मदद से उसके पिता से संपर्क कर छात्र को सौंप दिया गया। स्कूली छात्र की अपहरण की घटना झुठी निकली।


बच्चे ने बनाई खुद के किडनैपिंग की प्लानिंग
Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भोयना में एक स्कूली छात्र की अपहरण की घटना झुठी निकली। छात्र अपने घर से किसी बिना पूछे 5 सौ रुपए लेकर घर से निकला था। माता-पिता की डांट से बचने के लिए उसने अपनी अपहरण की कहानी गढ़ दी। अर्जुनी पुलिस की पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ।