scriptझमाझम बारिश से वनांचल के 40 गांवों का टूटा संपर्क, फिर भी सरकार नहीं ले रही सुध | 40 village connection broke due to rain in Dhamtari | Patrika News

झमाझम बारिश से वनांचल के 40 गांवों का टूटा संपर्क, फिर भी सरकार नहीं ले रही सुध

locationधमतरीPublished: Aug 11, 2019 10:41:37 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

नगरी के वनांचल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से 40 वनग्राम जिला मुख्यालय से कट गए हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है।

CGNews

झमाझम बारिश से वनांचल के 40 गांवों का टूटा संपर्क, फिर भी सरकार नहीं ले रही सुध

धमतरी. कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल समेत जिले के चारों बांधोंं में अब तक 50 फीसदी पानी भर गया है। सूत्रों की मानें तो गंगरेल बांध मेंं पिछले 24 घंटे में अब तक 24 हजार 570 क्यूसेक पानी की आवक हुई है। शाम 5 बजे की स्थिति में यहां 5 हजार 835 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। उधर नगरी के वनांचल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से 40 वनग्राम जिला मुख्यालय से कट गए हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में बने तगड़े सिस्टम के चलते जगदलपुर, कांकेर समेत आसपास के क्षेत्रों मेंं झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ो और नदी नालों होते हुए बारिश का पानी गंगरेल बांध में आ रहा है। अच्छी बारिश होने से शुक्रवार की रात अचानक गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई थी। हर घंटे यहां एक सेमी पानी की बढ़ोत्तरी हो रही थी।

32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध का जलस्तर 342.46 मीटर तक पहुंच गया है। इस तरह यहां 37 प्रतिशत पानी भर चुका है, जिसमें से 10 टीएमसी उपयोगी पानी है। वर्तमान मेंं बांध में 1 जून से लेकर अब तक 7.306 टीएमसी पानी की आवक हुई है। 5.839 क्षमता वाले मुरूमसिल्ली बांध में अब तक 0.617 टीएमसी पानी की आवक हुई है। इस तरह बांध में कुल 1.767 टीएमसी पानी भर चुका है। 10.192 टीएमसी क्षमता वाले दुधावा बांध का लेवल 1375 मीटर तक पहुंच गया है। यहां अब तक 2.48 टीएमसी पानी भर चुका है।

 

इसी तरह 5.995 टीएमसी क्षमता वाले सोंढूर बांध में अब तक 3.262 पानी भर चुका है, जिसमें से 3.334 उपयोगी पानी है। यहां इस सीजन में 52.47 प्रतिशत पानी भरा हुआ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो