script

अंधड़-बारिश ने जमकर बरपाया कहर, चंद मिनटों में ही साधु-संतों के 8 विशाल डोम हो गए धराशायी, दर्जनभर लोग घायल

locationधमतरीPublished: Feb 26, 2020 02:13:56 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कुलेश्वर महादेव मेला स्थल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अंधड़-बारिश के चलते साधु-संतों के लिए बनाए गए डोम धराशायी हो गई।

अंधड़-बारिश ने जमकर बरपाया कहर, चंद मिनटों में ही साधु-संतों के 8 विशाल डोम हो गए धराशायी, दर्जनभर लोग घायल

अंधड़-बारिश ने जमकर बरपाया कहर, चंद मिनटों में ही साधु-संतों के 8 विशाल डोम हो गए धराशायी, दर्जनभर लोग घायल

धमतरी. कुलेश्वर महादेव मेला स्थल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अंधड़-बारिश के चलते साधु-संतों के लिए बनाए गए डोम धराशायी हो गई। इस घटना में दर्जनभर लोगों को चोटे आई है, इनमें से दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।

सोमवार की रात करीब 9 बजे मौसम ने अचानक करवट लिया और देखते ही देखते हुए तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। इस तूफान ने जिले के करेली बड़ी क्षेत्र में कुलेश्वर मंदिर मेला स्थल में जमकर कहर बरपाया। चंद मिनटों में ही यहां साधु-संतों के लिए 8 विशाल डोम तूफान से उजडक़र नीचे गिर गया, जिससे सुरक्षा में तैनात दर्जनभर मजदूर और सिक्युरिटी गार्ड नीचे दबकर घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह उन्हें डोम से बाहर निकाला। उधर घटना के बाद मेला स्थल में अफरा-तफरी मच गई थी। खबर पाकर तत्काल करेली बड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ट्रेंडिंग वीडियो