script8वीं की प्रीती ने मक्के से बनाया प्लाइबोर्ड, अब जापान में भी किया जाएगा प्रदर्शित | 8th clasa Priti made plyboard from Maize this model Displayed on japan | Patrika News

8वीं की प्रीती ने मक्के से बनाया प्लाइबोर्ड, अब जापान में भी किया जाएगा प्रदर्शित

locationधमतरीPublished: Feb 17, 2019 03:21:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कक्षा-8वीं की छात्रा प्रीती ध्रुव के विज्ञान मॉडल का चयन आईआईटी नई दिल्ली में इंटरनेशनल स्तर के लिए हुआ है। अब यह मॉडल जापान में प्रदर्शित किया जाएगा।

motivational news

8वीं की प्रीती ने मक्के से बनाया प्लाइबोर्ड, अब जापान में भी किया जाएगा प्रदर्शित

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम शकरवारा के शासकीय माध्यमिक शाला की कक्षा-8वीं की छात्रा प्रीती ध्रुव के विज्ञान मॉडल का चयन आईआईटी नई दिल्ली में इंटरनेशनल स्तर के लिए हुआ है। अब यह मॉडल जापान में प्रदर्शित किया जाएगा।

राष्ट्रीय विज्ञान इंस्पायर मानक अवार्ड हुई थी शामिल
प्रधानपाठक दयाराम साहू, शिक्षिका अनिता सोरी ने बताया कि छात्रा प्रीति ध्रुव पिछले दिनों 7वीं राष्ट्रीय विज्ञान इंस्पायर मानक अवार्ड स्पर्धा में शामिल हुई थी। यहां पर छात्रा के विज्ञान मॉडल का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है।

मक्के की ठूंठ से प्लाईबोर्ड होगा जापान में प्रदर्शित
उल्लेखनीय है कि बीते 20 दिसंबर को गल्र्स स्कूल धमतरी में संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाया गया था, जिसमें छात्रा ने मक्के की ठूंठ से प्लाईबोर्ड बनाने का मॉडल प्रस्तुत किया था। डीईओ ब्रजेश वाजपेयी, एलआर मगर, एन पांडे, ज्योति मगर, रजत शिंदे, डीआर गजेन्द्र, अमित तिवारी समेत शाला प्रबंधन समिति ने छात्रा को प्रोत्साहित किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो